शिवपुरी। मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ देशहित व राष्ट्रहित का चिंतन करने वाला संगठन है. कर्मचारी संघ द्वारा विभिन्न विभागों के कर्मचारियों की मांगों को लेकर 71 सूत्रीय मांग का ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा गया है. 'काल्पनिक शब्द खत्म होना चाहिए, कर्मचारी को वेतनवृद्धि सालभर में मिलनी चाहिए अगर सरकार के पास कोरोना काल में पैसा नहीं है तो कर्मचारियों को 6 महीने या सालभर में उसका भुगतान करेंगे, इसका प्रमाण पत्र देना चाहिए' उक्त बात मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ की नवीन कार्यकारिणी के निर्वाचन कार्य में आए प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र शर्मा ने सरस्वती शिशु मंदिर में कही.
कार्यक्रम के निर्वाचन अधिकारी प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वजीत सिंह भदौरिया थे. विशिष्ट अतिथि बतौर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह राजेश भार्गव, बीएमएस के विभाग प्रमुख रमेश चंद्र शिवहरे, जिला प्रभारी साधना गुप्ता, बीएमएस जिलाध्यक्ष हरीश चौबे, महामंत्री अजय श्रीवास्तव व प्रदेश कार्यालय सचिव जेपी मेवाडे़ थे.
कार्यक्रम का प्रारंभ आमंत्रित अतिथियों ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यर्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया. बाद में कार्यक्रम की रूपरेखा रमेशचंद्र शिवहरे ने बताई, कार्यक्रम में संघ का गीत दिलीप शर्मा ने प्रस्तुत किया. मुख्य वक्ता राजेश भार्गव ने कहा कि निर्वाचन परम्परा 26 वर्षों से चली आ रही है, कर्मचारियों संघ के पदाधिकारियों द्वारा कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण करने मदद करनी चाहिए. कार्यक्रम में शासन द्वारा निर्धारित कोरोना बीमारी की गाइडलाइन का पालन करते हुए सैनेटाइजर का उपयोग करते हुए मास्क का वितरण भी किया गया.
दिलीप शर्मा अध्यक्ष, अजमेर सिंह सचिव मनोनीत
राज्य कर्मचारी संघ के निर्वाचन अधिकारी विश्वजीत सिंह भदौरिया ने निर्वाचन कार्य शुरू किया जिसमें तीन पैनल आए. ततपश्चात नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें अध्यक्ष दिलीप शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष विजय पाठक, उपाध्यक्ष नरेंद पचौरी, कर्ण सिंह शाक्य, गिरजेश माथुर, भजन सिंह कुशवाह, चन्द्रभान सिंह यादव, सचिव अजमेर सिंह यादव, सहसचिव श्याम विहारी सरल, संतोष गर्ग, कोषाध्यक्ष हरभजन कौर, संगठन सचिव फतेह सिंह गुर्जर, संग़ठन सह सचिव महेश कुमार पाल, प्रचार सचिव मुकेश आचार्य, कार्यालय सचिव देवेंद्र भार्गव तथा कार्यालय सह सचिव जेपी वर्मा को मनोनीत किया गया है.
राज्य कर्मचारी संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारणी गठित होने पर योगेश मिश्रा, अरुणेश रमन शर्मा, हेमन्त भार्गव,मजबूत सिंह धाकड़, चतुर्भुज राठौर, पेंशनर संघ के जिलाध्यक्ष सतीश श्रीवास्तव, नीतू श्रीवास्तव, रेखा, यशपाल राणा, देवेश पांडेय, हरिशंकर मथनिया, रज्जाक भाई, दर्शन शिवहरे, वीरेंद्र बाथम, नारायण नामदेव, महेश शर्मा, बनवारी लाल धाकरे सहित अन्य नागरिकों ने बधाई दी है.