शिवपुरी। जिले में बारिश का कहर जारी है. प्रशासन ने आमजनों को नदी के आसपास क्षेत्र से दूर रहने का अलर्ट जारी किया है. लगातार बारिश का दौर जारी है. शहर की कई निचली बस्तियों में पानी भर गया. इसके साथ ही सतनबाड़ा थाना क्षेत्र के सकलपुर गाँव में तेज बारिश के चलते नाला उफान पर आ गया. इससे गांव की आदिवासी बस्ती में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई. इसके अतिरिक्त आदिवासी बस्ती के साथ साथ अन्य घरों में भरे पानी से ग्रामीणों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. ग्रामीणों के अनुसार तेज बारिश के बाद गांव में बहने वाला रपटा उफान पर आ गया. रातभर ग्रामीणों को खुले आसमान के नीचे भीगते हुए रात बितानी पड़ी.
भदैयाकुंड का झरना ओवरफ्लो : लगातार बारिश के चलते सभी नाले उफान पर आ गए हैं. इन सभी नालों का पानी अंतत: भदैयाकुंड तक पहुंचा. इस वजह से भदैयाकुंड का झरना तेज रफ्तार से बहने लगा है. भदैया कुंड के सभी कुंड ओवरफ्लो हो गए. पानी बेहद उफान के साथ बहने लगा. इसी के चलते शहर के कई लोग रोमांच का आनंद लेने के लिए भदैया कुंड पर पहुंच रहे हैं. प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए भदैया कुंड पर पुलिस तैनात की है. पानी के बीच यहां का नजारा बेहद रोमांच पैदा करने वाला होता है.
Madikheda Dam Gates Opened: शिवपुरी में भारी बारिश से बिगड़े हालात, मड़ीखेड़ा बांध के 6 गेट खोले गए
जिले में ये है बारिश की स्थिति : शिवपुरी जिले में अभी तक 934.71 मिमी औसत वर्षा दर्ज हो चुकी है. जिले की औसत वर्षा 816.3 मिमी है. बीते वर्ष जिले में कुल 1452.9 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई थी. भू-अभिलेख शिवपुरी के अधीक्षक ने बताया कि अभी तक शिवपुरी में 1278.50 मिमी, बैराड़ में 758.50 मिमी, पोहरी में 913.50 मिमी, नरवर में 867 मिमी, करैरा में 765 मिमी, पिछोर में 1016.70 मिमी, कोलारस 985.40 मिमी, बदरवास में 997 मिमी तथा खनियाधाना में 831 मिमी वर्षा दर्ज हुई है. Madikheda Dam Gates Open, Shivpuri Heavy Rain, Water increased in catchment area, Atal Sagar Dam Madikheda