शिवपुरी। सीएम हेल्पलाइन में हुईं शिकायतों का निराकरण फर्जी तरीके से किया जा रहा है. इसके मैसेज लगातार शिकायतकर्ताओं के पास आ रहे हैं. ऐसे कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं. शिकायतकर्ता यह जानकर आश्चर्यचकित हैं कि ना तो मौके पर कोई आया और ना ही शिकायत का कोई निराकरण हुआ, फिर किस आधार पर यह निराकरण किए जा रहा है.
CM Helpline पर भी ऐसे दब जाती हैं शिकायतें, 8 महीने में 1.16 लाख complaints पर कोई एक्शन नहीं
सीएम के सामने रखेंगे शिकायत : ऐसी ही एक शिकायत समाजसेवी अशोक अग्रवाल के नाम से लगी है. अशोक अग्रवाल ने 28 मई 2019 को शिकायत दर्ज कराई थी कि जिसका निराकरण तो साढ़े तीन साल बाद भी नहीं हो सका. लेकिन शुक्रवार को एसएमएस जरूर भेज दिया गया कि आपकी शिकायत का निराकरण कर दिया गया है. अशोक अग्रवाल ने अपनी अपनी जागरूकता का परिचय देते हुए तुरंत अपनी शिकायत को सीएम हेल्पलाइन पर अपडेट करा दिया. उनका कहना है कि इस मामले को वह सीएम के समक्ष रखेंगे.