शिवपुरी। बुधवार देर रात तक दोनों मृतकों की शिनाख्त नहीं सकी. गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की भी पहचान नहीं हो सकी. दोनों के शव अस्पताल में रखवाकर पुलिस परिजनों की तलाश करती रही. गुरुवार सुबह जब परिजन तलाशते हुए शिवपुरी के जिला अस्पताल पहुंचे, तब तीनों की पहचान हो सकी.
खाद लेने बदरवास गया था भाई : पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे दिनेश सिंह गुर्जर निवासी हरियाल थाना बदरवास ने बताया कि उसका भाई वीर सिंह गुर्जर उम्र 30 वर्ष बीते रोज गांव से खाद लेने के लिए बदरवास गया था. देर रात तक वह घर वापस नहीं लौटा तो पड़ताल की गई. पता चला कि उसका भाई वीर सिंह गुर्जर की मौत दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में हुई है.
दूसरा पीड़ित परिवार भी आया सामने : अस्पताल पहुंचे गुना जिले के पाटई के रहने वाले हरवीर आदिवासी ने बताया कि उसका साला राजकुमार आदिवासी उम्र 30 वर्ष निवासी गरगटु थाना बदरवास और उसका साडू रवि आदिवासी उम्र 35 वर्ष निवासी अकलोंन जिला अशोकनगर महू से लौट रहे थे. इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गए. दो बाइक की भिड़ंत में उसके साले राजकुमार आदिवासी की मौत हो गई. पीड़ित ने बताया कि साडू रवि आदिवासी का उपचार ग्वालियर के अस्पताल में जारी है. बदरवास थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर इस हादसे की जांच शुरू कर दी है. MP Shivpuri accident, Collision two bikes, Two killed, one seriously injured