ETV Bharat / state

MP Shivpuri Road Accident : दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में दो लोगों की मौत, एक गंभीर से रूप से घायल - दो लोगों की मौत

शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र अंतर्गत विजरावन छपरा गांव के पास तिराहे पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इसमें दो बाइक सवार की मौत हो गई. एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे में घायल एक व्यक्ति को 108 की मदद से शिवपुरी के जिला अस्पताल पहुंचाया गया. गंभीर घायल हुए युवक को तत्काल ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया गया. MP Shivpuri accident, Collision two bikes, Two killed, one seriously injured

MP Shivpuri Road Acciden
दो बाइक की आमने सामने भिड़ंत में दो लोगों की मौत
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 5:38 PM IST

शिवपुरी। बुधवार देर रात तक दोनों मृतकों की शिनाख्त नहीं सकी. गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की भी पहचान नहीं हो सकी. दोनों के शव अस्पताल में रखवाकर पुलिस परिजनों की तलाश करती रही. गुरुवार सुबह जब परिजन तलाशते हुए शिवपुरी के जिला अस्पताल पहुंचे, तब तीनों की पहचान हो सकी.

खाद लेने बदरवास गया था भाई : पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे दिनेश सिंह गुर्जर निवासी हरियाल थाना बदरवास ने बताया कि उसका भाई वीर सिंह गुर्जर उम्र 30 वर्ष बीते रोज गांव से खाद लेने के लिए बदरवास गया था. देर रात तक वह घर वापस नहीं लौटा तो पड़ताल की गई. पता चला कि उसका भाई वीर सिंह गुर्जर की मौत दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में हुई है.

Shivpuri School Bus Accident: टायर फटने से स्कूली छात्रों से भरी बस पलटी, छात्रों को खिड़की से निकाला गया बाहर

दूसरा पीड़ित परिवार भी आया सामने : अस्पताल पहुंचे गुना जिले के पाटई के रहने वाले हरवीर आदिवासी ने बताया कि उसका साला राजकुमार आदिवासी उम्र 30 वर्ष निवासी गरगटु थाना बदरवास और उसका साडू रवि आदिवासी उम्र 35 वर्ष निवासी अकलोंन जिला अशोकनगर महू से लौट रहे थे. इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गए. दो बाइक की भिड़ंत में उसके साले राजकुमार आदिवासी की मौत हो गई. पीड़ित ने बताया कि साडू रवि आदिवासी का उपचार ग्वालियर के अस्पताल में जारी है. बदरवास थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर इस हादसे की जांच शुरू कर दी है. MP Shivpuri accident, Collision two bikes, Two killed, one seriously injured

शिवपुरी। बुधवार देर रात तक दोनों मृतकों की शिनाख्त नहीं सकी. गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की भी पहचान नहीं हो सकी. दोनों के शव अस्पताल में रखवाकर पुलिस परिजनों की तलाश करती रही. गुरुवार सुबह जब परिजन तलाशते हुए शिवपुरी के जिला अस्पताल पहुंचे, तब तीनों की पहचान हो सकी.

खाद लेने बदरवास गया था भाई : पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे दिनेश सिंह गुर्जर निवासी हरियाल थाना बदरवास ने बताया कि उसका भाई वीर सिंह गुर्जर उम्र 30 वर्ष बीते रोज गांव से खाद लेने के लिए बदरवास गया था. देर रात तक वह घर वापस नहीं लौटा तो पड़ताल की गई. पता चला कि उसका भाई वीर सिंह गुर्जर की मौत दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में हुई है.

Shivpuri School Bus Accident: टायर फटने से स्कूली छात्रों से भरी बस पलटी, छात्रों को खिड़की से निकाला गया बाहर

दूसरा पीड़ित परिवार भी आया सामने : अस्पताल पहुंचे गुना जिले के पाटई के रहने वाले हरवीर आदिवासी ने बताया कि उसका साला राजकुमार आदिवासी उम्र 30 वर्ष निवासी गरगटु थाना बदरवास और उसका साडू रवि आदिवासी उम्र 35 वर्ष निवासी अकलोंन जिला अशोकनगर महू से लौट रहे थे. इसी दौरान वह हादसे का शिकार हो गए. दो बाइक की भिड़ंत में उसके साले राजकुमार आदिवासी की मौत हो गई. पीड़ित ने बताया कि साडू रवि आदिवासी का उपचार ग्वालियर के अस्पताल में जारी है. बदरवास थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर इस हादसे की जांच शुरू कर दी है. MP Shivpuri accident, Collision two bikes, Two killed, one seriously injured

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.