शिवपुरी। जिले की पिछोर विधानसभा क्षेत्र के पिछोर थाना क्षेत्र के अंतगर्त आने बाले कछौआ गांव में मंगलवार को 40 साल के युवक ने सुसाइड करने का प्रयास किया. गनीमत यह रही की युवक की पत्नी ने उसे बचा लिया. इसके बाद युवक को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए पिछोर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. बेहतर उपचार के लिए चिकित्सकों द्वारा शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है. अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
शराब का आदी हो गया पति : अस्पताल में उपचार करा रहे युवक की पत्नी ने बताया कि उसका पति मकान बनाने का मिस्त्री है. हमारे तीन बच्चे हैं. कोरोना काल में दौरान देश में लॉकडाउन के चलते उसे काम नहीं मिल सका था. आर्थिक तंगी के चलते पति डिप्रेशन में चला गया. पति का उपचार ग्वालियर के मेन्टल हॉस्पिटल में चल रहा है. पति शराब का भी आदी हो चुका है. बीते रोज पति ने शराब पी ली थी और झगड़ा करने के बाद बिना खाना खाए ही सो गया था. पत्नी ने बताया कि मंगलवार सुबह मैं खाना बना रही थी. इसी दौरान पहली मंजिल के कमरे पर पति ने आत्महत्या करने का प्रयास किया.
पत्नी ने चिल्लाकर लोगों को बुलाया : युवक की पत्नी ने बताया कि इसी दौरान बर्तन उठाने उस कमरे में गई. इस दौरान उसने देखा कि पति सुसाइड करने की कोशिश कर रहा है. मैंने पैर पकड़कर पति को ऊपर उठाया और चिल्लाकर घर के सदस्यों को बुला लिया. जिनकी वजह से पति की जान बच सकी. पति को पिछोर के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था, जहां से उसे शिवपुरी के जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसका उपचार जारी है. अस्पताल में भर्ती युवक की हिम्मत उसके परिजन बढ़ा रहे हैं.