शिवपुरी। एलपीजी गैस से भरे हुए टैंकर के पलट जाने के बाद भारी मात्रा में गैस का रिसाव होना शुरू हो गया. गैस रिसाव की सूचना मिलते ही मौके पर कोलारस एसडीओपी विजय यादव सहित लुकवासा कोलारस थाना पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया.कुछ देर तक हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही, परंतु कोलारस थाना पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए हाईवे की एक पट्टी को जाम करते हुए दूसरी पट्टी से आवागमन शुरू करवा दिया.
खरगोन में डीजल टैंकर में भीषण ब्लास्ट, घटना देखने आए लोग आग की चपेट में आए
शराब के नशे में धुत ड्राइवर : गैस टैंकर चालक विनोद कुमार ने बताया कि विजयपुर स्थित गैल इंडिया से एलपीजी भरकर गाजियाबाद के लोनी के लिए निकला हुआ था. इसी बीच टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. दुर्घटना के बाद गैस के टैंक से रिसाव होने लगा है. एलपीजी गैस के टैंकर का चालक शराब के नशे में धुत था. इसी के चलते यह हादसा घटित हुआ है. एसडीओपी विजय यादव ने बताया की मौके पर सुरक्षा के सभी इंतजाम कर लिए गए. गेल इंडिया के रेस्क्यू टीम को सूचना दे दी गई है.