शिवपुरी। एसपी राजेश सिंह चंदेल के निर्देश पर यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव और सिटी कोतवाली थाना प्रभारी टीआई अमित भदौरिया ने नगरपालिका अमले के सहयोग से जिला अस्पताल के सामने से अतिक्रमण को हटाकर यहां मरीजों के तीमारदारों के वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था की. सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अमित सिंह भदौरिया ने बताया किअस्पताल के सामने पार्किंग व्यवस्था होने से जहां एक और वाहन चोरी जैसी आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा वहीं दूसरी ओर अस्पताल आने वाले मरीजों के तीमारदारों को सहूलियत होगी.
एक माह में चोरी हुईं 28 बाइक : जिला अस्पताल के मेन गेट के पास पार्किंग व्यवस्था नहीं होने के कारण पिछले एक माह में 28 मोटरसाइकिल चोरी चली गईं. इसको गंभीरता से लेते हुए एसपी राजेश सिंह चंदेल ने अस्पताल के सामने पार्किंग व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए थे. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने और नगरपालिका का अमला जिला अस्पताल के सामने पहुंचा और अतिक्रमण को हटाकर पार्किंग की व्यवस्था की गई.
सागर संभाग के सभी 6 जिलों में अब वाहनों के चालान की नई व्यवस्था, E-challan होगा Cashless
बाइक स्टैंड ठेकेदार को समझाइश : साइकिलिंग करते हुए मौके पर पहुंचे एसपी ने नई पार्किंग व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान एसपी ने बाइक स्टैंड ठेकेदार शरीफ खान को बुलाकर समझाइश दी कि दो पहिया वाहन स्टैंड पर ही लगवाएं. सड़क पर खड़े ना करें. नई पार्किंग व्यवस्था से जहां यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी वहीं वाहन चोरी की वारदातों पर भी अंकुश लगेगा.