शिवपुरी। जिले में पंचायत उप निर्वाचन-2022 के लिये ईवीएम का प्रदर्शन एवं संचालन की प्रक्रिया एवं जानकारी से आमजन को अवगत कराये जाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये गये हैं. निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावी एवं परिणामोन्मुखी बनाने के लिए मतदान के लिये आयोग द्वारा निर्धारित की गई व्यवस्थाओं से जन सामान्य, जनप्रतिनिधियों एवं अभ्यर्थियों को भलीभांति परिचित कराया जाना अत्यंत आवश्यक है.
पंचों का चुनाव मतपत्र से : इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश जारी किये गये हैं. जिले में पंच के 2800 पद के निर्वाचन मतपेटी से तथा सरपंच के 5 पदों का निर्वाचन ईवीएम से सम्पन्न कराए जाएंगे. इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार के लिए गांवों ओर क्षेत्र के हाट-बाजारों, मेलों, विद्यालयों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, आंगनबाड़ियों क्षेत्रों में पूर्ण जांच एवं परीक्षण के उपरांत अभिप्रमाणित ईवीएम का विधिवत प्रदर्शन किया जाए और उसकी कार्यप्रणाली एवं संचालन की प्रक्रिया समझाने के निर्देश दिए गये हैं.