ETV Bharat / state

MP Shivpuri शादी का झांसा देकर नाबालिग को ले गया, रेप किया, आरोपी को जेल भेजा - नाबालिग को ले गया रेप किया

शिवपुरी जिले में शादी का झांसा देकर नाबालिग को घर से भगाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. युवक ने नाबालिग के साथ रेप भी किया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नाबालिग को बरामद किया और उसके बयान लिए. आरोपी नाबालिग को राजस्थान ले जाने की फिराक में था.

MP Shivpuri
शादी का झांसा देकर नाबालिग को ले गया रेप किया
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 3:47 PM IST

शिवपुरी। जिले के मायापुर थाना क्षेत्र से गायब हुई एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के मामले में पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उसे बरामद कर लिया है. पुलिस ने नाबालिग लड़की को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल, 11 जनवरी 2023 को पीड़िता के परिजनों ने मायापुर थाने में‌ रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिग बेटी को गांव का ही एक युवक अरविंद लोधी बहला फुसलाकर भगा ले गया है. इस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.

परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी : जानकारी के अनुसार बीते 10 ​जनवरी को मायापुर थाना क्षेत्र के एक गांव से 17 वर्ष की नाबालिग लड़की अपने घर से अचानक गायब हो गई थी. इस मामले की शिकायत पीडिता के परिजनों ने 11 जनवरी को मायापुर थाने में दर्ज कराई थी. परिजनों ने गांव के ही एक युवक अरविंद लोधी पर नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का संदेह जताया था. पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर नाबालिग लड़की की तलाश शुरू कर दी थी. मायापुर थाना प्रभारी टीआई पूनम सविता ने बताया कि आरोपी के मोबाइल की लोकेशन निकाली तो सामने आया कि आरोपी भोपाल में है. जिसके चलते पुलिस ने भोपाल जाने की तैयारी की.

Indore शादी का झांसा देकर स्टूडेंट से रेप, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

बस से उतरते ही पकड़ लिया : इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी बस से भोपाल से शिवपुरी आ रहा है. इस सूचना पर पुलिस बस स्टैंड पहुंची. जैसे ही आरोपी नाबालिग लड़की के साथ बस से उतरा तो पुलिस ने हिरासत में ले लिया. टीआई पूनम सविता ने बताया कि आरोपी लड़की के साथ भीलवाड़ा भगाने की फिराक था. लेकिन पुलिस ने समय रहते आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. नाबालिग लड़की ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि बताया कि वह आरोपी को पहले से जानती थी. जिसके चलते उसकी उससे दोस्ती हो गई. आरोपी शादी का झांसा देकर उसे 10 जनवरी 2023 को घर से भोपाल भगा ले गया, जहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपहरण दुष्कर्म और पोस्को एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

शिवपुरी। जिले के मायापुर थाना क्षेत्र से गायब हुई एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के मामले में पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उसे बरामद कर लिया है. पुलिस ने नाबालिग लड़की को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल, 11 जनवरी 2023 को पीड़िता के परिजनों ने मायापुर थाने में‌ रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी नाबालिग बेटी को गांव का ही एक युवक अरविंद लोधी बहला फुसलाकर भगा ले गया है. इस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.

परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी : जानकारी के अनुसार बीते 10 ​जनवरी को मायापुर थाना क्षेत्र के एक गांव से 17 वर्ष की नाबालिग लड़की अपने घर से अचानक गायब हो गई थी. इस मामले की शिकायत पीडिता के परिजनों ने 11 जनवरी को मायापुर थाने में दर्ज कराई थी. परिजनों ने गांव के ही एक युवक अरविंद लोधी पर नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का संदेह जताया था. पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर नाबालिग लड़की की तलाश शुरू कर दी थी. मायापुर थाना प्रभारी टीआई पूनम सविता ने बताया कि आरोपी के मोबाइल की लोकेशन निकाली तो सामने आया कि आरोपी भोपाल में है. जिसके चलते पुलिस ने भोपाल जाने की तैयारी की.

Indore शादी का झांसा देकर स्टूडेंट से रेप, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

बस से उतरते ही पकड़ लिया : इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी बस से भोपाल से शिवपुरी आ रहा है. इस सूचना पर पुलिस बस स्टैंड पहुंची. जैसे ही आरोपी नाबालिग लड़की के साथ बस से उतरा तो पुलिस ने हिरासत में ले लिया. टीआई पूनम सविता ने बताया कि आरोपी लड़की के साथ भीलवाड़ा भगाने की फिराक था. लेकिन पुलिस ने समय रहते आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. नाबालिग लड़की ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि बताया कि वह आरोपी को पहले से जानती थी. जिसके चलते उसकी उससे दोस्ती हो गई. आरोपी शादी का झांसा देकर उसे 10 जनवरी 2023 को घर से भोपाल भगा ले गया, जहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपहरण दुष्कर्म और पोस्को एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.