शिवपुरी। एसपी ऑफिस में मदद की गुहार लेकर पहुंचे युवती के पिता मुकेश जाटव ने बताया कि उसकी 20 वर्षीय बेटी 5 नवंबर की रात घर पर खाना खाने के बाद सो गई थी. सुबह उसका कोई सुराग नहीं लग सका. उन्हें मोबाइल के जरिए मालूम पड़ा कि रन्नौद थाना क्षेत्र पाण्डेपुर के रहने वाले जनक के साथ वह भागी है. जब वह युवक के घर जाकर परिजनों से मिला तो उल्टा ही उसकी बेटी पर उनके लड़के को भगाकर ले जाने के आरोप लगा दिया.
पिता बोला- शादी करने की फिराक में है युवक : पीड़ित पिता का कहना है कि उसकी बेटी को जनक अपने साथ भगा कर ले गया है और वह शादी करने की भी फ़िराक में है. उसकी बेटी और जनक का गुना में होने का पता लगा था. जब गुना जाकर तलाश किया तो उसकी बेटी गुना भी नहीं मिली. जनक के परिजन भी दोनों को तलाशने में सहयोग नहीं कर रहे. बताया जाता है कि युवती को बचपन से ही उसके रन्नौद थाना क्षेत्र के बीजरी गांव के रहने वाले मामा ने गोद ले लिया था. युवती की पढ़ाई-लिखाई और कन्यादान तक का जिम्मा मामा को ही उठाना है. युवती अपने मामा के यहां ही पली-बढ़ी. कक्षा 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद युवती ने रन्नौद के कॉलेज में BA प्रथम वर्ष में एडमिशन लिया.
पिता गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, बेटी ने घर में रखी नगदी व गहने लिए और प्रेमी के साथ फुर्र हो गई
मामा के गांव में हुआ प्रेम प्रसंग : युवती के पिता ने बताया कि जनक का ममाना भी बीजरी गांव में ही है. उन्हें शक है कि दोनों की मुलाकात बीजरी गांव में ही हुई होगी. इसके बाद उसकी बेटी को जनक अपने साथ भगा ले गया. पिता का कहना है कि उसकी बेटी ने उसे व उसकी मां को कुछ नहीं बताया था. वह बालिग है. ऐसे में उसे भागने से पहले अपनी मां को बताना चाहिए था. पिता का कहना है उसे बस अपनी बेटी के हाल का पता चल जाए. आगे वह जहां भी रहना चाहती, रह सकती है.