ETV Bharat / state

चालानी कार्रवाई को लेकर भिड़े सांसद प्रतिनिधि और यातायात प्रभारी, थाने में चला हाईवोल्टेज ड्रामा - Shivpuri latest news

शिवपुरी में चालानी कार्रवाई को लेकर सांसद प्रतिनिधि और यातायात प्रभारी आपस में भिड़ गए. दरअसल यातायात प्रभारी ने बाइक का ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने पर एक युवक को थाने भेज दिया. जिसके बाद सांसद प्रतिनिधि मयंक दीक्षित अपने समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंचे जहां 2 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला. सांसद प्रतिनिधि ने यातायात प्रभारी पर मारपीट और गाली गलौज के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.

MP representative and traffic in charge clashed
सांसद प्रतिनिधि और यातायात प्रभारी भिड़े
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 1:57 PM IST

सांसद प्रतिनिधि और यातायात प्रभारी भिड़े

शिवपुरी। नगर में यातायात सप्ताह के दौरान एक बाइक के चालान को लेकर सांसद प्रतिनिधि और यातायात प्रभारी के बीच विवाद हो गया (MP representative and traffic in charge Clashed). यातायात प्रभारी ने बाइक चालक को कोतवाली थाने भेज दिया. जिसके बाद सांसद प्रतिनिधि और बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता युवक को छुड़ाने कोतवाली थाने जा पहुंचे, यहां एक सब इंस्पेक्टर अरविंद छारी से सांसद प्रतिनिधि और युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं का विवाद हो गया, आरोप है कि सब इंस्पेक्टर द्वारा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता के साथ गाली गलौज कर मारपीट की गई. वहीं सांसद प्रतिनिधि एवं युवा मोर्चा के जिला महामंत्री मयंक दीक्षित को करीब आधा घंटा तक थाने में बंद कर दिया.

थाने में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं का हंगामा: सांसद प्रतिनिधि और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को थाने में बंद करने की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाने में जमकर हंगामा किया. वह सब इंस्पेक्टर के खिलाफ FIR और यातायात प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. इस दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए.

कार्यकर्ता से मारपीट और सांसद को गाली देने का आरोप: बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर अरविंद छारी पर एक कॉलेज स्टूडेंट एवं युवा मोर्चा कार्यकर्ता के साथ गाली गलौज और मारपीट का आरोप लगाया, वहीं शिवपुरी गुना सांसद केपी यादव को भी गाली देने का आरोप लगाया है.

घर के बाहर टहल रहे युवक को पुलिस कर्मियों ने बेरहमी से मारपीट, सोशल मीडिया वीडियो वायरल

ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर हुआ विवाद: सांसद प्रतिनिधि मयंक दीक्षित ने बताया कि ''चौराहे पर चेकिंग के दौरान छात्र अजमेर लोधी को रोका गया. यातायात प्रभारी ने उससे ड्राइविंग लाइसेंस मांगा जो छात्र के पास नही था. जिससे छात्र की पुलिस से बहस हो गई, मौके पर मैं भी पहुंचा था लेकिन यातायात प्रभारी ने किसी बात को नहीं सुना और युवक को थाने भेज दिया. जिसके बाद सांसद प्रतिनिधि मयंक दीक्षित अपने समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंचे जहां 2 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला. वहीं मयंक दीक्षित ने छात्र के साथ कोतवाली में पदस्थ एसआई पर मारपीट के आरोप लगाए हैं और कहा है कि जब तक एसआई पर FIR नहीं होगी और रणवीर सिंह यादव पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक वहां से नहीं जाएंगे''. मयंक दीक्षित ने बताया कि ''हमारे शीर्ष नेतृत्व को भी हमने इस बात की सूचना दी है वह भी अपने स्तर से बात कर रहे हैं. जब तक हमें इंसाफ नहीं मिलेगा तब तक हम यहां से नहीं जाएंगे''.

सांसद प्रतिनिधि और यातायात प्रभारी भिड़े

शिवपुरी। नगर में यातायात सप्ताह के दौरान एक बाइक के चालान को लेकर सांसद प्रतिनिधि और यातायात प्रभारी के बीच विवाद हो गया (MP representative and traffic in charge Clashed). यातायात प्रभारी ने बाइक चालक को कोतवाली थाने भेज दिया. जिसके बाद सांसद प्रतिनिधि और बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता युवक को छुड़ाने कोतवाली थाने जा पहुंचे, यहां एक सब इंस्पेक्टर अरविंद छारी से सांसद प्रतिनिधि और युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं का विवाद हो गया, आरोप है कि सब इंस्पेक्टर द्वारा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता के साथ गाली गलौज कर मारपीट की गई. वहीं सांसद प्रतिनिधि एवं युवा मोर्चा के जिला महामंत्री मयंक दीक्षित को करीब आधा घंटा तक थाने में बंद कर दिया.

थाने में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं का हंगामा: सांसद प्रतिनिधि और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को थाने में बंद करने की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाने में जमकर हंगामा किया. वह सब इंस्पेक्टर के खिलाफ FIR और यातायात प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. इस दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए.

कार्यकर्ता से मारपीट और सांसद को गाली देने का आरोप: बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर अरविंद छारी पर एक कॉलेज स्टूडेंट एवं युवा मोर्चा कार्यकर्ता के साथ गाली गलौज और मारपीट का आरोप लगाया, वहीं शिवपुरी गुना सांसद केपी यादव को भी गाली देने का आरोप लगाया है.

घर के बाहर टहल रहे युवक को पुलिस कर्मियों ने बेरहमी से मारपीट, सोशल मीडिया वीडियो वायरल

ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर हुआ विवाद: सांसद प्रतिनिधि मयंक दीक्षित ने बताया कि ''चौराहे पर चेकिंग के दौरान छात्र अजमेर लोधी को रोका गया. यातायात प्रभारी ने उससे ड्राइविंग लाइसेंस मांगा जो छात्र के पास नही था. जिससे छात्र की पुलिस से बहस हो गई, मौके पर मैं भी पहुंचा था लेकिन यातायात प्रभारी ने किसी बात को नहीं सुना और युवक को थाने भेज दिया. जिसके बाद सांसद प्रतिनिधि मयंक दीक्षित अपने समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंचे जहां 2 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला. वहीं मयंक दीक्षित ने छात्र के साथ कोतवाली में पदस्थ एसआई पर मारपीट के आरोप लगाए हैं और कहा है कि जब तक एसआई पर FIR नहीं होगी और रणवीर सिंह यादव पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक वहां से नहीं जाएंगे''. मयंक दीक्षित ने बताया कि ''हमारे शीर्ष नेतृत्व को भी हमने इस बात की सूचना दी है वह भी अपने स्तर से बात कर रहे हैं. जब तक हमें इंसाफ नहीं मिलेगा तब तक हम यहां से नहीं जाएंगे''.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.