ETV Bharat / state

शिवपुरी में घोड़े पर सवार हो कत्ल करने आया सनकी, लोगों पर किया जानलेवा हमला - shivpuri filmy style murder attempt

शिवपुरी में एक सनकी आदमी ने दो सगे भाइयों पर फिल्मी स्टाइल में हमला किया है. इस मामले के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. दोनो घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है, हालाकि FIR दर्ज होने के बाद मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है. (mp psycho killer horse rider) (Shivpuri Crime News) (shivpuri filmy style murder attempt)

Shivpuri Attack on Filmy Style
शिवपुरी घोड़े पर सवार सनकी ने किया हमला
author img

By

Published : Sep 18, 2022, 8:27 PM IST

शिवपुरी। पिछोर थाना इलाके के हिम्मतपुर गांव में एक युवक घोड़े पर सवार होकर आया और दो सगे भाइयों पर हमला करने के बाद मौके से फरार हो गया. दोनों सगे भाइयों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित ने इसकी शिकायत हिम्मतपुर चौकी में दर्ज कराई है. (mp psycho killer horse rider) (Shivpuri Crime News) (shivpuri filmy style murder attempt)

बिना वजह लाठियों से हमला:जिला अस्पताल में भर्ती कल्लन जाटव (18) ने बताया कि, बीते शाम वह अपने खेत पर मूंगफली की रखवाली कर रहा था. इस दौरान गांव का ही रहने वाला युवक कपिल परिहार घोड़े पर सवार होकर आया. उसके हाथ में लाठी थी और बिना वजह ही उसने हमला बोल दिया. भाई को बचाने के लिए पहुंचे तो कपिल परिहार ने उस पर भी लाठियों से हमला कर दिया.

आरोपी फरार: कल्लन जाटव ने बताया कि कपिल परिहार घोड़े पर सवार था इसलिए हम उसका कुछ ना कर सके. उसने हमारे सिर पर जमकर लाठियां भांजी और मौके से फरार हो गया. इसकी शिकायत उन्होंने हिम्मतपुर चौकी में दर्ज कराई है. कल्लन जाटव का कहना है कि कपिल परिहार दिमाग से सनकी है. कभी भी किसी से झगड़ा करता रहता है.

Shivpuri: लिफ्ट के बहाने छेड़छाड़, महिला ने बाइक चालक की चप्पल से की धुनाई, वीडियो हुआ वायरल

मामले की जांच जारी: पिछोर थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर का कहना है कि, कल्लन जाटव ने अपने भाई बंटी जाटव के साथ हिम्मतपुर चौकी में पहुंचकर कपिल परिहार की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद रविवार सुबह कपिल परिहार ने भी कल्याण जाटव और उसके भाई सहित अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है. दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद मामले की जांच की जा रही है. (mp psycho killer horse rider) (Shivpuri Crime News) (shivpuri filmy style murder attempt)

शिवपुरी। पिछोर थाना इलाके के हिम्मतपुर गांव में एक युवक घोड़े पर सवार होकर आया और दो सगे भाइयों पर हमला करने के बाद मौके से फरार हो गया. दोनों सगे भाइयों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित ने इसकी शिकायत हिम्मतपुर चौकी में दर्ज कराई है. (mp psycho killer horse rider) (Shivpuri Crime News) (shivpuri filmy style murder attempt)

बिना वजह लाठियों से हमला:जिला अस्पताल में भर्ती कल्लन जाटव (18) ने बताया कि, बीते शाम वह अपने खेत पर मूंगफली की रखवाली कर रहा था. इस दौरान गांव का ही रहने वाला युवक कपिल परिहार घोड़े पर सवार होकर आया. उसके हाथ में लाठी थी और बिना वजह ही उसने हमला बोल दिया. भाई को बचाने के लिए पहुंचे तो कपिल परिहार ने उस पर भी लाठियों से हमला कर दिया.

आरोपी फरार: कल्लन जाटव ने बताया कि कपिल परिहार घोड़े पर सवार था इसलिए हम उसका कुछ ना कर सके. उसने हमारे सिर पर जमकर लाठियां भांजी और मौके से फरार हो गया. इसकी शिकायत उन्होंने हिम्मतपुर चौकी में दर्ज कराई है. कल्लन जाटव का कहना है कि कपिल परिहार दिमाग से सनकी है. कभी भी किसी से झगड़ा करता रहता है.

Shivpuri: लिफ्ट के बहाने छेड़छाड़, महिला ने बाइक चालक की चप्पल से की धुनाई, वीडियो हुआ वायरल

मामले की जांच जारी: पिछोर थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर का कहना है कि, कल्लन जाटव ने अपने भाई बंटी जाटव के साथ हिम्मतपुर चौकी में पहुंचकर कपिल परिहार की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद रविवार सुबह कपिल परिहार ने भी कल्याण जाटव और उसके भाई सहित अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है. दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद मामले की जांच की जा रही है. (mp psycho killer horse rider) (Shivpuri Crime News) (shivpuri filmy style murder attempt)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.