ETV Bharat / state

शिवपुरी में सिंधिया का कांग्रेस पर करारा प्रहार, कहा- गरीबों को निचोड़-निचोड़ कर सेंकी राजनीतिक रोटियां

शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी प्रत्याशी सुरेश धाकड़ राठखेड़ा के समर्थन में विशाल आमसभा को संबोधित किया और जनता से बीजेपी के पक्ष में वोट मांगे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने जहां जनता को बीजेपी सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ गिनाया वहीं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा.

MP Elections 2023
Etv Bharatशिवपुरी में सिंधिया ने बीजेपी प्रत्याशी सुरेश धाकड़ के पक्ष में किया प्रचार
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 14, 2023, 7:12 PM IST

शिवपुरी में सिंधिया ने बीजेपी प्रत्याशी सुरेश धाकड़ के पक्ष में किया प्रचार

शिवपुरी। मध्य प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मतदान में अब चंद दिनों का समय बचा है. ऐसे में राजनीतिक दल जोर-शोर से चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के स्टार प्रचारक केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी लगातार अपने प्रभाव वाली विधानसभा सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो और आमसभाओं को संबोधित कर बीजेपी के पक्ष में माहौल बना रहे हैं.

किसके पक्ष में किया प्रचार: केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र के बैराड़ कस्बे में बीजेपी प्रत्याशी सुरेश धाकड़ राठखेड़ा के समर्थन में आमसभा को संबोधित कर जनता से बीजेपी के पक्ष में वोट मांगे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जहां जनता को बीजेपी सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ गिनाया वहीं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा.

कांग्रेस को जमकर कोसा: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभा में कांग्रेस पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में 55 साल तक कांग्रेस का शासन काल रहा. कांग्रेस ने कभी भी आदिवासियों और महिलाओं के विकास की बात नहीं की. कांग्रेस रोटी कपड़ा,मकान और गरीबी हटाओ की बात करती है लेकिन कांग्रेस ने गरीबी के नाम पर गरीबों को निचोड़-निचोड़ कर अपनी राजनैतिक रोटियां सेंकी हैं.

कुर्सी देखकर आंखों में आ जाती है चमक: सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस का किस्सा कुर्सी का है. सिंधिया ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की जोड़ी को छोटा भाई और बड़ा भाई की जोड़ी बताते हुए कहा कि कुर्सी देखकर उनकी आंखों में चमक आ जाती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कौन बनेगा करोड़पति का खेल चल रहा है.

रोजगार और मकान का वादा: केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि बीजेपी का संकल्प है कि आने वाले 5 साल में बीजेपी प्रत्येक परिवार में से एक व्यक्ति को रोजगार देगी. इसके साथ ही उन्होंने लाड़ली बहना, सीएम आवास योजना के तहत कच्चे घरों में रह रही बहनों को फ्री में पक्का मकान देने की बात कही. सिंधिया ने उज्ज्वला योजना और लाड़ली बहनों को 450 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर देने की बात कही.

शिवपुरी में सिंधिया ने बीजेपी प्रत्याशी सुरेश धाकड़ के पक्ष में किया प्रचार

शिवपुरी। मध्य प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मतदान में अब चंद दिनों का समय बचा है. ऐसे में राजनीतिक दल जोर-शोर से चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के स्टार प्रचारक केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी लगातार अपने प्रभाव वाली विधानसभा सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो और आमसभाओं को संबोधित कर बीजेपी के पक्ष में माहौल बना रहे हैं.

किसके पक्ष में किया प्रचार: केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र के बैराड़ कस्बे में बीजेपी प्रत्याशी सुरेश धाकड़ राठखेड़ा के समर्थन में आमसभा को संबोधित कर जनता से बीजेपी के पक्ष में वोट मांगे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जहां जनता को बीजेपी सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ गिनाया वहीं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा.

कांग्रेस को जमकर कोसा: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभा में कांग्रेस पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में 55 साल तक कांग्रेस का शासन काल रहा. कांग्रेस ने कभी भी आदिवासियों और महिलाओं के विकास की बात नहीं की. कांग्रेस रोटी कपड़ा,मकान और गरीबी हटाओ की बात करती है लेकिन कांग्रेस ने गरीबी के नाम पर गरीबों को निचोड़-निचोड़ कर अपनी राजनैतिक रोटियां सेंकी हैं.

कुर्सी देखकर आंखों में आ जाती है चमक: सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस का किस्सा कुर्सी का है. सिंधिया ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की जोड़ी को छोटा भाई और बड़ा भाई की जोड़ी बताते हुए कहा कि कुर्सी देखकर उनकी आंखों में चमक आ जाती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कौन बनेगा करोड़पति का खेल चल रहा है.

रोजगार और मकान का वादा: केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि बीजेपी का संकल्प है कि आने वाले 5 साल में बीजेपी प्रत्येक परिवार में से एक व्यक्ति को रोजगार देगी. इसके साथ ही उन्होंने लाड़ली बहना, सीएम आवास योजना के तहत कच्चे घरों में रह रही बहनों को फ्री में पक्का मकान देने की बात कही. सिंधिया ने उज्ज्वला योजना और लाड़ली बहनों को 450 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर देने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.