शिवपुरी। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में अब कुछ ही दिनों का समय बचा हुआ है. ऐसे में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार अपने प्रभाव वाली विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. सिंधिया चुनावी सभाओं को संबोधित कर जनता से बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान की अपील कर रहे हैं. मंगलवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी विधानसभा के खोड़ क्षेत्र के उमरीकला में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान सिंधिया ने मंच से जनता को झुककर प्रणाम कर बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
कांग्रेस और बीजेपी का नहीं आपके भविष्य का चुनाव है: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के उमरीकला गांव में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ये कांग्रेस पार्टी और बीजेपी के बीच का चुनाव नहीं है. ये चुनाव युवाओं महिलाओं और किसानों के भविष्य का चुनाव है. कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश को गड्ढे में डाल दिया था. यहां न बिजली थी, ना सड़क, ना सिंचाई के लिए पानी था. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बीजेपी के 18 साल के शासनकाल में मध्यप्रदेश प्रगति और विकास की उड़ान पकड़ रहा है. सिंधिया ने कहा कि प्रगति और विकास की इस रफ्तार को बनाए रखने के लिए हम सब को मिलकर फिर सरकार बनाना है.
लाडली बहन का पैसा कांग्रेस की जेब में होगा: केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की जोड़ी ने 2018 में किसानों के साथ छल किया. किसानों से कर्ज माफी का वादा कर सरकार बनाई और मुझसे कर्ज माफी के झूठ प्रमाण पत्र बटवा दिया, लेकिन एक भी किसान का कर्ज माफ नहीं किया. इसलिए मैंने सरकार को गिराकर इसका बदला ले लिया.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा मैंने तो बदला ले लिया. अब बारी आपकी है. 2023 में बीजेपी की सरकार बनाकर बदला लेना है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अगर गलती से भी कांग्रेस की सरकार आ गई, तो मुख्यमंत्री किसान सम्मन निधि और लाडली बहना की राशि कांग्रेस के जेब में चली जाएगी. उन्होंने कहा कि अब आपको तय करना है कि आपको शिव ज्योति की जोड़ी मध्य प्रदेश में चाहिए या कमलनाथ और दिग्विजय सिंह.