शिवपुरी। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत बदरवास विकासखंड में आजीविका भवन का लोकार्पण किया गया. साथ ही रिटेल आउटलेट का उद्घाटन भी किया गया, जिसमें विधायक वीरेंद्र रघुवंशी शामिल रहे.
कार्यक्रम में 19 समूहों को 57 लाख रुपये की नगद साख सीमा भारतीय स्टेट बैंक शाखा द्वारा वितरण की गई. मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना के अंतर्गत 10 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र अतिथियों द्वारा वितरित की गई. इसी के साथ कोलारस विकासखंड के दो समूह की महिलाओं को आजीविका एक्सप्रेस योजना के अंतर्गत वाहन की चाबी दी गई. इसके अलावा बदरवास क्षेत्र की महिलाओं को सिलाई मशीन देने की घोषणा की गई.
कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक डॉक्टर अरविंद भार्गव, भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक, जिला प्रबंधक प्रमोद श्रीवास्तव, विकासखंड प्रबंधक सहित 200 महिलाएं उपस्थित रहीं.