शिवपुरी। जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम करसेना के एक घर में सोती हुई वृद्ध महिला पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया. बदमाशों ने महिला को लाठियों से पीट-पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया है. फिलहाल महिला का इलाज अस्पताल में जारी है.
घायल महिला के परिजनों ने बताया कि हमारे मकान के पास एक दबंग परिवार रहता है, जो हमारे मकान पर कब्जा कर हमें गांव से भगाना चाहते है. इसी बात पर देर रात बदमाशों ने घर पर पत्थर फेंके, जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने महिला पर हमला कर दिया.
वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बुजुर्ग महिला के साथ हुई मारपीट मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.