शिवपुरी। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया आज शिवपुरी पहुंची. जहां मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने मानस भवन में आयोजित किसान सम्मेलन में भाग लिया. मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने आयोजित किसान सम्मेलन में भाग लेते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के उद्बोधन को सुना. इस दौरान कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने किसानों को कृषि यंत्र वितरण में साथी आदिवासी समूहों की महिलाओं को कड़कनाथ के चूजे भी भेंट किए.
कार्यक्रम के बाद मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने शिवपुरी शहर में चल रहे विकास कार्यों एवं शिवपुरी मास्टर प्लान पर समीक्षा बैठक में भाग लिया. जहां कभी विकास कार्यों को तय सीमा में बेहतर से बेहतर बनाने के निर्देश दिए.