शिवपुरी। जिले से प्रेम प्रसंग का एक मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग अपने प्रेमी के साथ स्टेशन पर पकड़ाई है. इस प्यार भरे मौसम में नाबालिग भी अपने आप को शामिल करने से पीछे नहीं हट रहे हैं, लेकिन उनका तरीका गलत होता है. शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को उसके प्रेमी के साथ पकड़ा है. महाराष्ट्र के नासिक जिले के मालेगांव से एक 18 साल का युवक अपनी नाबालिग प्रेमिका को भगाकर शिवपुरी लाया, यहां दोनों को जीआरपी के हवाले कर दिया गया है.
कटनी जिले में नाबालिग प्रेमी युगल ने मौत को गले लगाया, परिजन एक-दूसरे के घर वालों पर शक जता रहे
स्टेशन पर नाबालिग लड़की के साथ युवक: शिवपुरी रेलवे स्टेशन के मैनेजर आरएस मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि, रविवार सुबह वह रेलवे स्टेशन पर टहल रहे थे. तभी उन्हें एक लड़का और लड़की प्लेटफॉर्म पर बैठे दिखाई दिए. उन्हें शक हुआ तो उन्होंने पहले इसकी जानकारी एक अधिकारी महेंद्र प्रजापति को दी. इसके बाद वे खुद प्रेमी जोड़े के पास पहुंच गए और उनसे पूछताछ शुरू कर दी. पहले दोनों ने अपने आप को भाई-बहन बताया. जब दोनों के पिता का नाम पूछा तो दोनों ने अपने पिता के नाम अलग-अलग बताए, पोल खुलने के बाद दोनों ने बताया कि वह महाराष्ट्र के नासिक जिले के मालेगांव के रहने वाले हैं. दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं. घर वालों को उनका मिलना अच्छा नहीं लगता था, इसी वजह से वे शादी करने के लिए घर से भाग.
Gwalior Police Action होटल में छापामार कार्रवाई, झांसी से भागा नाबालिग प्रेमी जोड़ा पकड़ाया
जीआरपी के प्रधान आरक्षक जितेंद्र सिंह उचाड़िया ने बताया कि, दोनों ने पूछताछ में बताया, वह नासिक जिले के रहने वाले हैं. युवक ने अपनी उम्र 18 साल बताई है, तो वहीं नाबालिग लड़की की उम्र 17 साल है. दोनों की गुमशुदगी मालेगांव थाना में दर्ज है. महाराष्ट्र पुलिस को सूचना दे दी गई है. दोनों को महाराष्ट्र पुलिस को सुपुर्द किया जाएगा. प्रेमी जोड़े इंदौर से शिवपुरी बस में सवार होकर आए थे, इसके बाद वह शिवपुरी के रेलवे स्टेशन पहुंचे थे और ट्रेन में सवार होकर ग्वालियर की ओर जाने वाले थे.