शिवपुरी। राज्यपाल मंगु भाई पटेल दो दिवसीय प्रवास पर शिवपुरी के दौरे पर हैं. इस दौरान सोमवार को वह सबसे पहले अमर शहीद तात्या टोपे समाधि स्थल पहुंचे. जहां राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने श्रद्धा सुमन भेंट किए.
कर्नल जीएस ढिल्लन के समाधि स्थल पर पहुंचे : इसके बाद वह सुबह 10 बजे तय कार्यक्रम के अनुसार शिवपुरी जनपद की ग्राम पंचायत हातोद पहुँचे. यहां उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने आजाद हिंद फौज में सुभाषचंद्र बोस के साथी रहे स्वर्गीय कर्नल जीएस ढिल्लन के समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने आखिर क्यों कहा, 'आने वाले समय में कहीं बेटा बचाओ अभियान ना चलाना पड़े?'
नवीन आंगनबाड़ी भवन का भूमिपूजन किया : हातोद गांव में राज्यपाल ने नवीन आंगनबाड़ी भवन का भूमिपूजन किया. इसके बाद राज्यपाल संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगे भेंट किए और सभी लोगों से अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की. (Madhya Pradesh Governor Mangu Bhai Patel) (Governor tour of Shivpuri MP) (Governor Arrives burial site of GS Dhillon)