शिवपुरी। कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर शिवपुरी पहुंचे. जहां उन्होंने जैन समाज के होली मिलन समारोह में शिरकत की. समारोह में सिंधिया ने कहा कि कि होली का सही अर्थ असहिष्णुता को समाप्त कर सहिष्णुता का वातावरण बनाने में है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जब हम परवर दिगार के पास पहुंचेंगे तो वह यह नहीं पूछेगा कि क्या कमाया और कितने इंच की छाती है. वह सिर्फ यह पूछेगा कि इंसान बन पाए कि नहीं. उन्होंने कहा कि भारत एकमात्र देश ऐसा है जहां हर व्यक्ति को इंसानियत के चश्मे से देखा जाता है.
सिंधिया ने होली का अर्थ बताते हुए कहा की होली प्रेम का त्यौहार है और असहिष्णुता का वातावरण बनाना ही होली का सही अर्थ है. वहीं सांसद सिंधिया ने सभी धर्म के लिए समान भाव और प्रेम का रंग एक दूसरे के हृदय में संजोय रखने की बात कहीं. होली मिलन समारोह में कांग्रेस नेता दार्शनिक और आध्यात्मिक नजर आए.