ETV Bharat / state

शव की अदला-बदलीः अंत्येष्टि के समय शव की हुई पहचान

कोरोना से लगातार हो रही मौतों के कारण और कोरोना प्रोटोकॉल में शव को पॉलिथिन में पैक करके देने के कारण परिजन को शव की पहचान करने में दिक्कतें आ रही है. गुरुवार को इसके कारण परिजन दूसरे शव का अंतिम संस्कार करने मुक्तिधाम पहुंच गए. शव के अंतिम दर्शन करते वक्त शव की पहचान हुई.

Interchange of bodies
शव की अदला-बदली
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 3:12 PM IST

शिवपुरी। कोरोना महामारी की वजह से गंभीर मरीजों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. बुधवार-गुरुवार की रात पांच और कोरोना मरीजों की जान चली गई. 22 दिन के भीतर 30 कोरोना मरीजों की जान जा चुकी है. मौत के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए पॉलिथिन में पैक करके दिया जाता है जिसके कारण शव की पहचान करने में मुश्किल हो जाता है. शव की पहचान ना होना, किसी ओर के शव को अपने परिवार के सदस्य का शव समझ लेना इस तरह की घटनाएं जिले में होने लगी है.

  • शव को पहचानने में हो रही परेशानी

दरअसल गुरुवार काे जिला अस्पताल में तीनों शव पॉलीथिन में पैक कर दिए और नगर पालिका की गाड़ी अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम लेकर आ गई. पॉलीथिन की वजह से समझ नहीं आया कि शव किसका है. शव को अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम ले जाया गया. अंत्येष्टि कराने के लिए मृतकों के परिजन ने शव की अंत्येष्टी के लिए अंतिम दर्शन किए तो शव पुरुष की बजाय महिला का निकला. जिसके बाद परिजन ने सही शव को लेकर अंतिम संस्कार किया.

  • दस घंटे में एक-एक करके गई गंभीर मरीजों की जान

बुधवार की रात 8 बजे सुखवती दुबे निवासी बदरवास और मुन्नालाल गुप्ता निवासी बैराड की मौत हो गई. दोनों मौतें चंद मिनिट के अंतराल से जिला अस्पताल के कोविड आईसीयू में हुई. बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात 1 बजे संतो यादव निवासी अहीर मौहल्ला पुरानी शिवपुरी ने मेडिकल काॅलेज के अपग्रेटेड कोविड आईसीयू में दम तोड़ दिया. जिला अस्पताल में तीसरे मरीज हरिओम निवासी फतेहपुर की सांसें रात 2 बजे थम गईं. वहीं कॉलेज के कोविड आईसीयू में दूसरी मौत मीना शर्मा निवासी करैरा की सुबह 6 बजे हुई.

कोरोना से जंग पर कितने तैयार हम! ETV भारत ने लगाया रियलिटी का पंच

  • परिजन जिद पर अड़े, दो शव एक साथ नहीं ले जाने दिए

मेडिकल कॉलेज में महिला मीना शर्मा और संतो यादव की मौत हुई थी. नगर पालिका के कर्मचारी गुरुवार की सुबह गाड़ी लेकर पहुंचे. दोनों शव एक साथ ले जाने लगे तो मीना शर्मा के परिजन जिद पर अड़ गए और दूसरा शव गाड़ी में ले जाने नहीं दिया. इस दौरान काफी देर हो गई. मीना शर्मा का शव मुक्तिधाम पर ले जाने के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर लौटने लगा तो परिजन फिर जिद करने लगे और कहा कि अंत्येष्टि कराने के बाद ही गाड़ी ले जाओ. काफी बहस के बाद महिला संतो यादव का शव लेने गाड़ी गई और अंत्येष्टि कराई. इस दौरान दोनों मृतक महिलाओं के परिजनों के बीच भी गहमा-गहमी हो गई.

  • जिले में कोरोना के 146 नए पाॅजीटिव केस

बुधवार को 523 सैंपल टेस्ट रिपोर्ट में 146 नए पॉजीटिव केस आए हैं. मेडिकल कॉलेज से जारी आरटीपीसीआर के 272 सैंपलों में से 83 और रेपिड एंटीजन किट के 251 सैंपल में 63 कोरोना मरीज निकले हैं. इसी के साथ शिवपुरी जिले में संक्रमितों की संख्या 6,372 हो गई.

  • कोरोना रोकथाम के लिए जनपदवार कंट्रोल रूम स्थापित

कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी जनपद पंचायतों में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. जिला पंचायत शिवपुरी 07492-233249 है. जपं शिवपुरी 07492-232046, जपं पोहरी 07490-244838, जपं कोलारस 07494-242242, जपं बदरवास 07495-245047, जपं नरवर 8602248998, जपं करैरा 9893727300, 9926238554, जपं पिछोर 07496-244193 और जपं खनियांधाना का मोबाइल नंबर 9009589690, 9993747089 है.

शिवपुरी। कोरोना महामारी की वजह से गंभीर मरीजों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. बुधवार-गुरुवार की रात पांच और कोरोना मरीजों की जान चली गई. 22 दिन के भीतर 30 कोरोना मरीजों की जान जा चुकी है. मौत के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए पॉलिथिन में पैक करके दिया जाता है जिसके कारण शव की पहचान करने में मुश्किल हो जाता है. शव की पहचान ना होना, किसी ओर के शव को अपने परिवार के सदस्य का शव समझ लेना इस तरह की घटनाएं जिले में होने लगी है.

  • शव को पहचानने में हो रही परेशानी

दरअसल गुरुवार काे जिला अस्पताल में तीनों शव पॉलीथिन में पैक कर दिए और नगर पालिका की गाड़ी अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम लेकर आ गई. पॉलीथिन की वजह से समझ नहीं आया कि शव किसका है. शव को अंतिम संस्कार के लिए मुक्तिधाम ले जाया गया. अंत्येष्टि कराने के लिए मृतकों के परिजन ने शव की अंत्येष्टी के लिए अंतिम दर्शन किए तो शव पुरुष की बजाय महिला का निकला. जिसके बाद परिजन ने सही शव को लेकर अंतिम संस्कार किया.

  • दस घंटे में एक-एक करके गई गंभीर मरीजों की जान

बुधवार की रात 8 बजे सुखवती दुबे निवासी बदरवास और मुन्नालाल गुप्ता निवासी बैराड की मौत हो गई. दोनों मौतें चंद मिनिट के अंतराल से जिला अस्पताल के कोविड आईसीयू में हुई. बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात 1 बजे संतो यादव निवासी अहीर मौहल्ला पुरानी शिवपुरी ने मेडिकल काॅलेज के अपग्रेटेड कोविड आईसीयू में दम तोड़ दिया. जिला अस्पताल में तीसरे मरीज हरिओम निवासी फतेहपुर की सांसें रात 2 बजे थम गईं. वहीं कॉलेज के कोविड आईसीयू में दूसरी मौत मीना शर्मा निवासी करैरा की सुबह 6 बजे हुई.

कोरोना से जंग पर कितने तैयार हम! ETV भारत ने लगाया रियलिटी का पंच

  • परिजन जिद पर अड़े, दो शव एक साथ नहीं ले जाने दिए

मेडिकल कॉलेज में महिला मीना शर्मा और संतो यादव की मौत हुई थी. नगर पालिका के कर्मचारी गुरुवार की सुबह गाड़ी लेकर पहुंचे. दोनों शव एक साथ ले जाने लगे तो मीना शर्मा के परिजन जिद पर अड़ गए और दूसरा शव गाड़ी में ले जाने नहीं दिया. इस दौरान काफी देर हो गई. मीना शर्मा का शव मुक्तिधाम पर ले जाने के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर लौटने लगा तो परिजन फिर जिद करने लगे और कहा कि अंत्येष्टि कराने के बाद ही गाड़ी ले जाओ. काफी बहस के बाद महिला संतो यादव का शव लेने गाड़ी गई और अंत्येष्टि कराई. इस दौरान दोनों मृतक महिलाओं के परिजनों के बीच भी गहमा-गहमी हो गई.

  • जिले में कोरोना के 146 नए पाॅजीटिव केस

बुधवार को 523 सैंपल टेस्ट रिपोर्ट में 146 नए पॉजीटिव केस आए हैं. मेडिकल कॉलेज से जारी आरटीपीसीआर के 272 सैंपलों में से 83 और रेपिड एंटीजन किट के 251 सैंपल में 63 कोरोना मरीज निकले हैं. इसी के साथ शिवपुरी जिले में संक्रमितों की संख्या 6,372 हो गई.

  • कोरोना रोकथाम के लिए जनपदवार कंट्रोल रूम स्थापित

कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी जनपद पंचायतों में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. जिला पंचायत शिवपुरी 07492-233249 है. जपं शिवपुरी 07492-232046, जपं पोहरी 07490-244838, जपं कोलारस 07494-242242, जपं बदरवास 07495-245047, जपं नरवर 8602248998, जपं करैरा 9893727300, 9926238554, जपं पिछोर 07496-244193 और जपं खनियांधाना का मोबाइल नंबर 9009589690, 9993747089 है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.