शिवपुरी। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच राजनेताओं का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप आम बात है, लेकिन इस बीच शिवपुरी के 2 युवकों ने सिंधिया परिवार और शिवराज कैबिनेट की मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के खिलाफ अभद्र और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए एक टिप्पणी की और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया. फिलहाल पुलिस ने एक व्यक्ति की शिकायत पर दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
![FIR copy on Scindia Family Remarks](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-09-2023/19462618_jfjfjf.jpg)
सिंधिया परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी: शिवपुरी के दो युवकों को सिंधिया परिवार को टारगेट करना मुश्किल का सौदा साबित हुआ. दरअसल बक्सनपुर गांव निवासी शिवाजी राजा ने भौंती थाना पुलिस को एक शिकायत दर्ज कराई, जिसने उन्होंने बताया था कि "ग्राम पंचायत गणेशखेडा के एक व्हाटसअप ग्रुप में जितेंद्र लोधी और भरत लोधी (दोनों गणेशखेडा के निवासी) ने सीधे और घुमा-फिराकर सिंधिया परिवार और एमपी की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के खिलाफ अभद्र और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए असम्मानजनक टिप्पणी की है, जबकि समाज और सभी वर्ग के लोग सिंधिया परिवार से दिल से जुडाव रखते हैं, इसलिए आरोपियों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएं."
![yashodhara raje scindia](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08-09-2023/19462618_kgkg.jpg)
ये खबरें जरुर पढ़े और वीडियो देखें |
पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ किया मामला दर्ज: मामले में शिकायतकर्ता ने पुलिस को सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी की फोटोकॉपी भी दी है. फिलहाल भौंती पुलिस ने सिंधिया परिवार और यशोधरा राजे सिंधिया के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले 2 युवकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 और 505 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि "दोनों युवकों के मामला दर्ज कर औगे की जांच की जा रही है, आगामी दिनों में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जा सकेगी." हालांकि आरोपियों के परिवार का कहना है कि "दोनों युवकों ने सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का पोस्ट नहीं लिखा फिर भी उन्हें झूठी FIR कर फसाया गया है."