शिवपुरी। प्रदेश के साथ-साथ शिवपुरी में भी कोरोना तेजी से फैल रहा है. वहीं जिले में भी बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल की पहल पर अब लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना आवश्यक है. यदि नियम पालन नहीं करते हैं तब चालानी कार्रवाई का सामना भी करना पड़ेगा. इसी क्रम में शहर के कोर्ट रोड पर सूबेदार अरुण प्रताप सिंह ने अभियान चलाकर बिना मास्क के घूम रहे लोगों को रोककर चालानी कार्रवाई की. लगभग 30 लोगों की मौके पर चालानी कार्रवाई हो चुकी है.
मास्क नहीं लगाने पर दुकानदार और वाहन चालकों पर हुई चालानी कार्रवाई
इन दिनों शिवपुरी जिले में कोरोना ने एक बार फिर पैर पसारने शुरू कर दिए. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया, जिसके चलते बीते दिन बैठक आयोजित की गई. जिसमें मास्क नहीं लगाने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. साथ ही समझाइश दी कि वह आगे भी घर से बाहर निकलते हैं तो मास्क लगाकर ही निकले, नहीं तो इसी तरह की चालानी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.