शिवपुरी। जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र में पति द्वारा पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर निर्मम हत्या करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. पत्नी का कसूर सिर्फ इतना था कि वह अपने पति को बीमारी की वजह से तम्बाकू खाने नहीं दे रही थी. पत्नी का पति को तम्बाकू न देना पति को इतना नागवार गुजरा कि उसने घर में रखी कुल्हाड़ी से पत्नी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
डॉक्टर ने किया था तम्बाकू खाने से मना
पति द्वारा पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर निर्मम तरीके से हत्या करने की ये पूरी वारदात रन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम जनकपुर बामोर आदिवासी मजरे की है. यहां डॉक्टर की सलाह पर पत्नी को पति की तम्बाकू खाने की लत छुड़ाना भारी पड़ गया. रन्नौद थाना प्रभारी अंशुल गुप्ता ने बताया कि जनकपुर बामौर आदिवासी मजरे के निवासी चंद्रभान आदिवासी ने महज इसलिए अपनी पत्नी धनको बाई आदिवासी उम्र 30 साल की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. क्योंकि वह पति चंद्रभान आदिवासी को बीमारी की वजह से डॉक्टर के मना करने के कारण तम्बाकू खाने नहीं दे रही थी.
Gold Silver Rate Today: सोने- चांदी की कीमत गिरावट, जानें कितना गिरा भाव
पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार
इसी बात को लेकर दोनों पति पत्नी में झगड़ा हो गया. पति ने गुस्से में आकर घर में रखी कुल्हाड़ी उठाकर पत्नी के जबड़े में मार दी. जिससे धनको आदिवासी की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या करने के बाद चंद्रभान आदिवासी मौके पर से फरार हो गया. चौकीदार द्वारा सूचना देने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और छानबीन करने के बाद मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराया और आरोपी की तलाश की तो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
घर में मौजूद थे सास-ससुर
जिस समय पति ने कुल्हाड़ी मारकर अपनी पत्नी की हत्या की. उस समय मृतिका धनको बाई के सास-ससुर भी घर में मौजूद थे. लेकिन वह जब तक पति पत्नी के झगड़े में बीच बचाव कर पाते उससे पहले ही चंद्रभान आदिवासी ने अपनी पत्नी धनको आदिवासी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. मृतिका के 3 बच्चे भी हैं जो अब बेसहारा हो गए हैं.