ETV Bharat / state

सर, प्लीज हमारी शादी करवा दीजिए...एसपी ऑफिस में चला हाई वोल्टेज ड्रामा - शिवपुरी लेटेस्ट न्यूज

आम तौर पर पुलिस के सामने लोग किसी अपराध, जमीन-जायदाद, आपसी विवाद और कानूनी समस्या लेकर जाते हैं, लेकिन शिवपुरी में एसपी ऑफिस में प्रेमी जोड़ा अपनी शादी करवाने की गुहार लेकर पहुंचा, जिसको लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा चला. (High voltage drama in Shivpuri SP office)

lover couple reached shivpuri SP office
एसपी ऑफिस पहुंचा प्रेमी जोड़ा
author img

By

Published : Feb 27, 2022, 11:04 AM IST

शिवपुरी। "सर प्लीज, हमारी शादी करवा दीजिए हम एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते", ये गुहार एक प्रेमी जोड़े ने शिवपुरी एसपी से लगाई. मुरैना के ग्राम सुमावली की रहने वाली मुस्कान और शिवपुरी निवासी अमजद शाह एक दूसरे से प्यार करते हैं. शादी करने की नियत से लड़की अमजद के साथ भागकर शिवपुरी आ गई, इसके बाद दोनों एसपी दफ्तर पहुंचे और सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा कि उनकी शादी करवा दी जाए. दोनों ने अपने-अपने परिजनों से जान को खतरा बताया.

बालिग होने का सबूत किया पेश
मुस्कान और अमजद ने पुलिस के सामने खुद के बालिग होने के सबूत के तौर पर अपने-अपने आधार कार्ड भी पेश किए. उनकी कहानी सुनने के बाद पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलवाया और शादी न करवाने का कारण जाना. मुस्कान के पिता का कहना था कि मुस्कान के बालिग होने में अभी तीन महीने का वक्त है, ऐसे में उसका फैसला नहीं चलेगा. एसपी के दफ्तर में काफी देर तक हाईवॉल्टेज ड्रामा चलता रहा. अंत में दोनों के परिजनों को उनके आगे झुकना पड़ा और शादी के लिए मान गए. लेकिन प्रेमी युगल को उनकी बात पर यकीन नहीं हुआ तो दोनों ने शपथ पत्र बनवा कर उनकी शर्तें मानीं.

इंदौर में ट्रिपल तलाक का मामला, पहली पत्नी को तलाक दिए बगैर किया दूसरा निकाह, आरोपी दूसरी पत्नी से भी करता था मारपीट

अमजद के घरवालों ने मुस्कान को दिया मोबाइल
मुस्कान और अमजद एक दूसरे से बातचीत कर सकें इसके लिए उनके परिजनों ने मुस्कान को मोबाइल खरीदकर दिया. मोबाइल लेने के बाद मुस्कान अपने पिता के साथ घर चली गई. उसके पिता ने जब सुरक्षा की गुहार लगाई तो पुलिस उन्हें कोतवाली थाना सीमा से बाहर तक सुरक्षित छोड़ कर भी आई.

एसडीओपी बोले, आधारकार्ड के हिसाब से बालिग है लड़की
इस पूरे मामले में शिवपुरी एसडीओपी अजय भार्गव ने कहा कि उन्होंने युवती का आधार कार्ड देखा है, जिसके हिसाब से वह बालिग है. मार्कशीट में ​दर्ज जन्मतिथि के हिसाब से भी इसकी जांच कराई जा रही है. तीन माह बाद मुस्कान के बालिग होने पर उसकी शादी अमजद से करा दी जाएगी.

शिवपुरी। "सर प्लीज, हमारी शादी करवा दीजिए हम एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते", ये गुहार एक प्रेमी जोड़े ने शिवपुरी एसपी से लगाई. मुरैना के ग्राम सुमावली की रहने वाली मुस्कान और शिवपुरी निवासी अमजद शाह एक दूसरे से प्यार करते हैं. शादी करने की नियत से लड़की अमजद के साथ भागकर शिवपुरी आ गई, इसके बाद दोनों एसपी दफ्तर पहुंचे और सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा कि उनकी शादी करवा दी जाए. दोनों ने अपने-अपने परिजनों से जान को खतरा बताया.

बालिग होने का सबूत किया पेश
मुस्कान और अमजद ने पुलिस के सामने खुद के बालिग होने के सबूत के तौर पर अपने-अपने आधार कार्ड भी पेश किए. उनकी कहानी सुनने के बाद पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलवाया और शादी न करवाने का कारण जाना. मुस्कान के पिता का कहना था कि मुस्कान के बालिग होने में अभी तीन महीने का वक्त है, ऐसे में उसका फैसला नहीं चलेगा. एसपी के दफ्तर में काफी देर तक हाईवॉल्टेज ड्रामा चलता रहा. अंत में दोनों के परिजनों को उनके आगे झुकना पड़ा और शादी के लिए मान गए. लेकिन प्रेमी युगल को उनकी बात पर यकीन नहीं हुआ तो दोनों ने शपथ पत्र बनवा कर उनकी शर्तें मानीं.

इंदौर में ट्रिपल तलाक का मामला, पहली पत्नी को तलाक दिए बगैर किया दूसरा निकाह, आरोपी दूसरी पत्नी से भी करता था मारपीट

अमजद के घरवालों ने मुस्कान को दिया मोबाइल
मुस्कान और अमजद एक दूसरे से बातचीत कर सकें इसके लिए उनके परिजनों ने मुस्कान को मोबाइल खरीदकर दिया. मोबाइल लेने के बाद मुस्कान अपने पिता के साथ घर चली गई. उसके पिता ने जब सुरक्षा की गुहार लगाई तो पुलिस उन्हें कोतवाली थाना सीमा से बाहर तक सुरक्षित छोड़ कर भी आई.

एसडीओपी बोले, आधारकार्ड के हिसाब से बालिग है लड़की
इस पूरे मामले में शिवपुरी एसडीओपी अजय भार्गव ने कहा कि उन्होंने युवती का आधार कार्ड देखा है, जिसके हिसाब से वह बालिग है. मार्कशीट में ​दर्ज जन्मतिथि के हिसाब से भी इसकी जांच कराई जा रही है. तीन माह बाद मुस्कान के बालिग होने पर उसकी शादी अमजद से करा दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.