ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी हरीवल्लभ शुक्ला ने प्रशासन पर लगाया पक्षपात का आरोप, बीजेपी प्नत्याशी ने कहा कांग्रेस से मुकाबला नहीं

शिवपुरी की पोहरी विधासभा सीट के उपचुनाव के लिए मंगलवार को वोट हो रहे हैं. एक तरफ जहां कांग्रेस प्रत्याशी हरीवल्लभ शुक्ला ने EVM मशीन में गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं, वहीं बीजेपी प्रत्याशी सुरेश धाकड़ रांठखेड़ा ने कहा कि न मेरे नेता ज्योतिराज सिंधिया बदले न मेरा निशाना बदला है. पहले भी मेरा मुकाबला बीएसपी से था. इस बार भी मेरा मुकाबला बीएसपी से है कांग्रेस प्रत्याशी हैं तीसरे स्थान पर.

pohri assembly
प्रशासन पर पक्षपात के आरोप
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 2:31 PM IST

शिवपुरी। पोहरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हरीवल्लभ शुक्ला ने प्रशासन पर पक्षपात के आरोप लगाए हैं. उनका आरोप है कि पोहरी विधानसभा क्षेत्र के सांपरवाड़ा में लगी EVM मशीन में गड़बड़ी की गई है. उस EVM मशीन में पंजे का बटन दबाओ तो फूल आ जाता है. कांग्रेस प्रत्याशी हरिवल्लभ शुक्ला ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मशीन को बदलवाया है. कई मतदान केंद्रों में धांधली की जा रही है.

प्रशासन पर पक्षपात के आरोप

बीजेपी प्रत्याशी सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने कहा कांग्रेस से नहीं है मुकाबला

  • बीजेपी प्रत्याशी सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने अपने गृह ग्राम राठखेड़ा में वोट डाला. बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि न मेरे नेता ज्योतिराज सिंधिया बदले न मेरा निशाना बदला है. पहले भी मेरा मुकाबला बीएसपी से था. इस बार भी मेरा मुकाबला बीएसपी से है कांग्रेस प्रत्याशी हैं तीसरे स्थान पर

वहीं बीजेपी प्रत्याशी सुरेश धाकड़ राठखेड़ा जब वोटिंग करने पहुंचे, तो मतदान केंद्र पर मौजूद पोलिंग एजेंट उनका नाम नहीं ढूंढ पाया, जिसपर सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने पोलिंग एजेंट को गंवार बताया,

पोहरी विधानसभा सीट

धाकड़ और ब्राह्मण उम्मीदवारों का रहा दबदबा

पोहरी विधानसभा सीट में पिछले 43 सालों से सिर्फ धाकड़ या ब्राह्मण उम्मीदवारों ने ही जीत का स्वाद चखा है. इस बार उपचुनाव में भी मुख्य मुकाबला इन दोनों जातियों के ही उम्मीदवारों के बीच है. बीजेपी की ओर से जहां सुरेश राठखेड़ा चुनवी मैदान में हैं तो वहीं कांग्रेस की ओर से हरिवल्लभ शुक्ला मैदान में हैं.इसके अलावा बसपा ने कैलाश कुशवाह को चुनावी मैदान में खड़ा किया गया है. पोहरी विधानसभा के चुनाव में साल 1977 के बाद से हमेशा ही इन दोनों जातियों के उम्मीदवारों के बीच मुकाबला रहा है. हालांकि यहां पर धाकड़ जाति के वोट ब्राह्मण जाति के मुकाबले कई ज्यादा हैं

कौन-कौन है प्रत्याशी

प्रत्याशीपार्टी
सुरेश राठखेड़ाबीजेपी
हरिवल्लभ शुक्लाकांग्रेस
कैलाश कुशवाहबसपा
पारम सिंह रावतनिर्दलीय

कितने हैं मतदाता-

जातिमतदाता
ब्राह्मण15-18 हजार
धाकड़35 हजार
आदिवासी40 हजार
रावत12 हजार
कुशवाह22 हजार
जाटव22 हजार
यादव15 हजार
ठाकुर5 हजार
ठाकुर5 हजार
वै्श्य3 हजार
बघेल8 हजार

शिवपुरी। पोहरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हरीवल्लभ शुक्ला ने प्रशासन पर पक्षपात के आरोप लगाए हैं. उनका आरोप है कि पोहरी विधानसभा क्षेत्र के सांपरवाड़ा में लगी EVM मशीन में गड़बड़ी की गई है. उस EVM मशीन में पंजे का बटन दबाओ तो फूल आ जाता है. कांग्रेस प्रत्याशी हरिवल्लभ शुक्ला ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मशीन को बदलवाया है. कई मतदान केंद्रों में धांधली की जा रही है.

प्रशासन पर पक्षपात के आरोप

बीजेपी प्रत्याशी सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने कहा कांग्रेस से नहीं है मुकाबला

  • बीजेपी प्रत्याशी सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने अपने गृह ग्राम राठखेड़ा में वोट डाला. बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि न मेरे नेता ज्योतिराज सिंधिया बदले न मेरा निशाना बदला है. पहले भी मेरा मुकाबला बीएसपी से था. इस बार भी मेरा मुकाबला बीएसपी से है कांग्रेस प्रत्याशी हैं तीसरे स्थान पर

वहीं बीजेपी प्रत्याशी सुरेश धाकड़ राठखेड़ा जब वोटिंग करने पहुंचे, तो मतदान केंद्र पर मौजूद पोलिंग एजेंट उनका नाम नहीं ढूंढ पाया, जिसपर सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने पोलिंग एजेंट को गंवार बताया,

पोहरी विधानसभा सीट

धाकड़ और ब्राह्मण उम्मीदवारों का रहा दबदबा

पोहरी विधानसभा सीट में पिछले 43 सालों से सिर्फ धाकड़ या ब्राह्मण उम्मीदवारों ने ही जीत का स्वाद चखा है. इस बार उपचुनाव में भी मुख्य मुकाबला इन दोनों जातियों के ही उम्मीदवारों के बीच है. बीजेपी की ओर से जहां सुरेश राठखेड़ा चुनवी मैदान में हैं तो वहीं कांग्रेस की ओर से हरिवल्लभ शुक्ला मैदान में हैं.इसके अलावा बसपा ने कैलाश कुशवाह को चुनावी मैदान में खड़ा किया गया है. पोहरी विधानसभा के चुनाव में साल 1977 के बाद से हमेशा ही इन दोनों जातियों के उम्मीदवारों के बीच मुकाबला रहा है. हालांकि यहां पर धाकड़ जाति के वोट ब्राह्मण जाति के मुकाबले कई ज्यादा हैं

कौन-कौन है प्रत्याशी

प्रत्याशीपार्टी
सुरेश राठखेड़ाबीजेपी
हरिवल्लभ शुक्लाकांग्रेस
कैलाश कुशवाहबसपा
पारम सिंह रावतनिर्दलीय

कितने हैं मतदाता-

जातिमतदाता
ब्राह्मण15-18 हजार
धाकड़35 हजार
आदिवासी40 हजार
रावत12 हजार
कुशवाह22 हजार
जाटव22 हजार
यादव15 हजार
ठाकुर5 हजार
ठाकुर5 हजार
वै्श्य3 हजार
बघेल8 हजार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.