शिवपुरी। पोहरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हरीवल्लभ शुक्ला ने प्रशासन पर पक्षपात के आरोप लगाए हैं. उनका आरोप है कि पोहरी विधानसभा क्षेत्र के सांपरवाड़ा में लगी EVM मशीन में गड़बड़ी की गई है. उस EVM मशीन में पंजे का बटन दबाओ तो फूल आ जाता है. कांग्रेस प्रत्याशी हरिवल्लभ शुक्ला ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मशीन को बदलवाया है. कई मतदान केंद्रों में धांधली की जा रही है.
बीजेपी प्रत्याशी सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने कहा कांग्रेस से नहीं है मुकाबला
- बीजेपी प्रत्याशी सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने अपने गृह ग्राम राठखेड़ा में वोट डाला. बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि न मेरे नेता ज्योतिराज सिंधिया बदले न मेरा निशाना बदला है. पहले भी मेरा मुकाबला बीएसपी से था. इस बार भी मेरा मुकाबला बीएसपी से है कांग्रेस प्रत्याशी हैं तीसरे स्थान पर
वहीं बीजेपी प्रत्याशी सुरेश धाकड़ राठखेड़ा जब वोटिंग करने पहुंचे, तो मतदान केंद्र पर मौजूद पोलिंग एजेंट उनका नाम नहीं ढूंढ पाया, जिसपर सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने पोलिंग एजेंट को गंवार बताया,
पोहरी विधानसभा सीट
धाकड़ और ब्राह्मण उम्मीदवारों का रहा दबदबा
पोहरी विधानसभा सीट में पिछले 43 सालों से सिर्फ धाकड़ या ब्राह्मण उम्मीदवारों ने ही जीत का स्वाद चखा है. इस बार उपचुनाव में भी मुख्य मुकाबला इन दोनों जातियों के ही उम्मीदवारों के बीच है. बीजेपी की ओर से जहां सुरेश राठखेड़ा चुनवी मैदान में हैं तो वहीं कांग्रेस की ओर से हरिवल्लभ शुक्ला मैदान में हैं.इसके अलावा बसपा ने कैलाश कुशवाह को चुनावी मैदान में खड़ा किया गया है. पोहरी विधानसभा के चुनाव में साल 1977 के बाद से हमेशा ही इन दोनों जातियों के उम्मीदवारों के बीच मुकाबला रहा है. हालांकि यहां पर धाकड़ जाति के वोट ब्राह्मण जाति के मुकाबले कई ज्यादा हैं
कौन-कौन है प्रत्याशी
प्रत्याशी | पार्टी |
---|---|
सुरेश राठखेड़ा | बीजेपी |
हरिवल्लभ शुक्ला | कांग्रेस |
कैलाश कुशवाह | बसपा |
पारम सिंह रावत | निर्दलीय |
कितने हैं मतदाता-
जाति | मतदाता |
---|---|
ब्राह्मण | 15-18 हजार |
धाकड़ | 35 हजार |
आदिवासी | 40 हजार |
रावत | 12 हजार |
कुशवाह | 22 हजार |
जाटव | 22 हजार |
यादव | 15 हजार |
ठाकुर | 5 हजार |
ठाकुर | 5 हजार |
वै्श्य | 3 हजार |
बघेल | 8 हजार |