ETV Bharat / state

संबल योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा, प्रमाण पत्र बांटने पर भी नहीं आई राशि

शिवपुरी में संबल योजना के नाम पर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है, जिसमें हितग्राहियों को प्रमाण पत्र तो बांट दिए गए, लेकिन अब तक कोई राशि खाते में नहीं आई है.

fraud case in the name of Sambal Yojana
संबल योजना के नाम पर फर्जीबाड़ा का मामला
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 7:36 PM IST

शिवपुरी। मध्य प्रदेश सरकार ने संबल योजना के हितग्राहियों को सहायता राशि प्रदान करने के लिए बड़े-बड़े आयोजन किए, लेकिन हितग्राहियों के खाते में अब तक एक रुपया भी नहीं आया है. ऐसा ही एक मामला जिले से सामने आया है, जहां सैंकड़ों हितग्राहियों के खातों में राशि नहीं आई है. वहीं कुछ हितग्राही ऐसे भी हैं, जिनका मंच पर फोटो सेशन तो करवाया गया, लेकिन खाते में पैसे नहीं आए.

अब ऐसे में सरकार की कथनी और करनी पर यकीन करना मुश्किल होता जा रहा है, मंच पर फोटो सेशन के दौरान शामिल हितग्राही अब राशि नहीं मिलने से परेशान नजर आ रहे हैं. वहीं जिन हितग्राहियों के खाते में पैसे नहीं आए हैं, वो अपने-अपने प्रमाण पत्र लेकर कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, मगर उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है.

प्रत्येक हितग्राही को मिलने थे 2 लाख रुपए

संबल योजना के हितग्राहियों को सहायता राशि प्रदान करने के लिए 23 सितम्बर 2020 को मानस भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में मध्य प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री सुरेश रांठखेड़ा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे. यहां प्रशासनिक अधिकारियों के सामने नगर पालिका के 10 हितग्राहियों सहित कुल 171 हितग्राहियों के खातों में सहायता राशि स्थानांतरित करने की बात कही गई थी. इसमें वार्ड-1 से तीन हितग्राही शामिल थे, जिन्हें 2-2 लाख रुपए की राशि मिलनी थी. इन्हें मंच पर प्रमाण पत्र तो दिए गए, मगर सहायता राशि अभी तक नहीं पहुंची.

इस पूरे मामले में वार्ड-01 के पार्षद राजकुमार पाल का कहना है कि, इस सम्बन्ध में सभी अधिकारियों से बातचीत कर ली गई है, लेकिन कहीं से भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला. जिन महिलाओं को प्रमाण पत्र बांटे गए हैं, उन्हें अब तक पैसा नहीं मिला है. इसकी वजह से वे काफी परेशान हैं. पार्षद का कहना है कि, इस सम्बन्ध में नगरीय प्रशासन मंत्री और राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा को भी सूचित कर दिया है, पर अभी तक कोई निराकरण नहीं हुआ.

शिवपुरी। मध्य प्रदेश सरकार ने संबल योजना के हितग्राहियों को सहायता राशि प्रदान करने के लिए बड़े-बड़े आयोजन किए, लेकिन हितग्राहियों के खाते में अब तक एक रुपया भी नहीं आया है. ऐसा ही एक मामला जिले से सामने आया है, जहां सैंकड़ों हितग्राहियों के खातों में राशि नहीं आई है. वहीं कुछ हितग्राही ऐसे भी हैं, जिनका मंच पर फोटो सेशन तो करवाया गया, लेकिन खाते में पैसे नहीं आए.

अब ऐसे में सरकार की कथनी और करनी पर यकीन करना मुश्किल होता जा रहा है, मंच पर फोटो सेशन के दौरान शामिल हितग्राही अब राशि नहीं मिलने से परेशान नजर आ रहे हैं. वहीं जिन हितग्राहियों के खाते में पैसे नहीं आए हैं, वो अपने-अपने प्रमाण पत्र लेकर कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, मगर उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है.

प्रत्येक हितग्राही को मिलने थे 2 लाख रुपए

संबल योजना के हितग्राहियों को सहायता राशि प्रदान करने के लिए 23 सितम्बर 2020 को मानस भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में मध्य प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री सुरेश रांठखेड़ा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे. यहां प्रशासनिक अधिकारियों के सामने नगर पालिका के 10 हितग्राहियों सहित कुल 171 हितग्राहियों के खातों में सहायता राशि स्थानांतरित करने की बात कही गई थी. इसमें वार्ड-1 से तीन हितग्राही शामिल थे, जिन्हें 2-2 लाख रुपए की राशि मिलनी थी. इन्हें मंच पर प्रमाण पत्र तो दिए गए, मगर सहायता राशि अभी तक नहीं पहुंची.

इस पूरे मामले में वार्ड-01 के पार्षद राजकुमार पाल का कहना है कि, इस सम्बन्ध में सभी अधिकारियों से बातचीत कर ली गई है, लेकिन कहीं से भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला. जिन महिलाओं को प्रमाण पत्र बांटे गए हैं, उन्हें अब तक पैसा नहीं मिला है. इसकी वजह से वे काफी परेशान हैं. पार्षद का कहना है कि, इस सम्बन्ध में नगरीय प्रशासन मंत्री और राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा को भी सूचित कर दिया है, पर अभी तक कोई निराकरण नहीं हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.