शिवपुरी। सिरसौद थाना क्षेत्र के खोरगार गांव में रहने वाले पाल समाज के लोगों में आपसी रंजिश के चलते विवाद हो गया, जिसको लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर लाठी-डंडे बरसा दिए. दो पक्षों में हुए इस विवाद के दौरान चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर विवाद हुआ और दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया. विवाद किस बात को लेकर हुआ ये अब तक साफ नहीं हो पाया है.
जानकारी के मुताबिक घटना आज सुबह 10 बजे की बताई जा रही है. हमले के दौरान तलवार का भी इस्तेमाल किया गया है. जिससे कुछ लोगों को गहरी चोटें भी आई हैं.