शिवपुरी। शहर में दो अलग अलग जगहों पर चार कौए मृत अवस्था में पाए जाने से सनसनी फैल गई. दो कौए मृत अवस्था में कलेक्टर निवास के पास स्थित उद्यानिकी विभाग की नर्सरी में मिले थे. जिसकी सूचना मिलते ही पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टर और कर्मचारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने पीपीई किट पहनकर कौवों के शव को एकत्रित किया और सौंप जांच के लिए भेज दिया है.
वहीं शहर के कमलागंज इलाके में एक मेडिकल संचालक को दो कौए मृत अवस्था मे मिले. जिसकी सूचना मेडिकल संचालक के द्वारा बेटनरी हॉस्पिटल को दी. लेकिन घंटों बाद भी महकमे के कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा. जिसके बाद मेडिकल संचालक ने कौए का शव दाह किया. शहर में कौओं की मौत के बाद अब प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमसी तमोरी ने बताया कि यह बीमारी अभी कौए और कबूतर में देखी गई है फिर भी बर्ड फ्लू की आशंका के चलते जिले भर में टीमें तैनात कर दी हैं.