ETV Bharat / state

बर्ड फ्लू की दहशत, चार कौए मरे पाए जाने से सनसनी

शिवपुरी में दो अलग अलग जगहों पर चार कौए मृत अवस्था में पाए जाने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पशु चिकित्सा विभाग मौके पर पहुंचा. जिसके बाद सौंप जांच के लिए भेज गया.

author img

By

Published : Jan 27, 2021, 12:27 PM IST

Sensation due to crow dead
कौए मरे पाए जाने से सनसनी

शिवपुरी। शहर में दो अलग अलग जगहों पर चार कौए मृत अवस्था में पाए जाने से सनसनी फैल गई. दो कौए मृत अवस्था में कलेक्टर निवास के पास स्थित उद्यानिकी विभाग की नर्सरी में मिले थे. जिसकी सूचना मिलते ही पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टर और कर्मचारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने पीपीई किट पहनकर कौवों के शव को एकत्रित किया और सौंप जांच के लिए भेज दिया है.

Sensation due to crow dead
कौए मरे पाए जाने से सनसनी

वहीं शहर के कमलागंज इलाके में एक मेडिकल संचालक को दो कौए मृत अवस्था मे मिले. जिसकी सूचना मेडिकल संचालक के द्वारा बेटनरी हॉस्पिटल को दी. लेकिन घंटों बाद भी महकमे के कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा. जिसके बाद मेडिकल संचालक ने कौए का शव दाह किया. शहर में कौओं की मौत के बाद अब प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमसी तमोरी ने बताया कि यह बीमारी अभी कौए और कबूतर में देखी गई है फिर भी बर्ड फ्लू की आशंका के चलते जिले भर में टीमें तैनात कर दी हैं.

शिवपुरी। शहर में दो अलग अलग जगहों पर चार कौए मृत अवस्था में पाए जाने से सनसनी फैल गई. दो कौए मृत अवस्था में कलेक्टर निवास के पास स्थित उद्यानिकी विभाग की नर्सरी में मिले थे. जिसकी सूचना मिलते ही पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टर और कर्मचारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने पीपीई किट पहनकर कौवों के शव को एकत्रित किया और सौंप जांच के लिए भेज दिया है.

Sensation due to crow dead
कौए मरे पाए जाने से सनसनी

वहीं शहर के कमलागंज इलाके में एक मेडिकल संचालक को दो कौए मृत अवस्था मे मिले. जिसकी सूचना मेडिकल संचालक के द्वारा बेटनरी हॉस्पिटल को दी. लेकिन घंटों बाद भी महकमे के कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा. जिसके बाद मेडिकल संचालक ने कौए का शव दाह किया. शहर में कौओं की मौत के बाद अब प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमसी तमोरी ने बताया कि यह बीमारी अभी कौए और कबूतर में देखी गई है फिर भी बर्ड फ्लू की आशंका के चलते जिले भर में टीमें तैनात कर दी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.