शिवपुरी। देश में लॉकडाउन के चलते सभी लोग घर में कैद हैं वहीं जानवर व पक्षियों के लिए दाने,पानी की व्यवस्था भी कम हो पा रही है. इसलिए जैन समाज ने अपना 54वां स्थापना दिवस इस बार पोहरी में पशु पक्षियों के लिए दाने, चारा, रोटी व पानी की व्यवस्था कर मनाया.
जिसमें जैन समाज के साथ मुस्लिम समाज द्वारा भी इस कार्यक्रम में जैन मिलन का सहयोग किया गया और पेड़ों पर सकोरे टांग कर पाक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था और दाना डालकर खाने की व्यवस्था की गई. पशुओं और जानवरों को रोटी और चारा खिलाया गया.