शिवपुरी। जिले के कोलारस बदरवास विकासखंड में वन विभाग की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था, जिसकी सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, इसी दौरान बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया, जिसमें एक वन रक्षक का पैर टूट गया, जबकि अन्य कर्मचारियों को चोटें लगी हैं, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है.
अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद वन विभाग की टीम पर हमला
हमले का शिकार हुए वन रक्षक कैलाश भार्गव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी, कि ग्राम चंदोरिया में कुछ लोग फोरेस्ट की जमीन पर कब्जा करने की तैयारी कर रहे हैं, सूचना पर वन विभाग की टीम चंदोरिया गांव पहुंचीं, जहां फोरेस्ट की जमीन पर कुछ लोग जुताई कर रहे थे. जब वनकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो बदमाशों ने उनपर लाठियों से हमला कर दिया.