शिवपुरी। शिवपुरी जिले के खनियांधाना और आस पास के क्षेत्रों में इन दिनों चल रहे अवैध खनन और परिवहन पर वन विभाग डिप्टी रेंजर रविशंकर पटेरिया व उनकी टीम एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. जहां मंगलवार को गूडर बीट पर चल रहे रेत के अवैध परिवहन पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर ट्राली जब्त की है.
वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि गूडर बीट पर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. जिस पर खनियाधाना डिप्टी रेंजर रवि शंकर पटेरिया और टीम तत्काल रवाना हुई. गूडर बीट पर एक महिंद्रा ट्रैक्टर व कुछ लोग वन क्षेत्र में अवैध उत्खनन करते दिखाई दिए. टीम को देखते ही ट्रैक्टर चालक व अन्य लोग मौके से भाग खड़े हुए. वन विभाग ने मौके से ट्रैक्टर जब्त कर, मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.