शिवपुरी। प्रदेश सरकार पीड़ित परिवारों की मदद कर रही है. प्रदेश सरकार के द्वारा डोडरीकलां एवं डोडरीखुर्द गांव लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत होने पर पीड़ित परिवारों को जिला प्रशासन द्वारा रेडक्रॉस से मदद दी जा चुकी है. यह बात प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री सुरेश राठखेडा ने सोमवार को दोनों गांवों के भ्रमण के दौरान पीड़ित परिवारों चर्चा करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने मृतकों के परिजनों को सहायता राशि के चेक प्रदान किए.
विजयपुर तहसील के डोडरीखुर्द और डोंड़रीकला गाँव के गुर्जर समाज के करीब 40-45 महिला पुरूष और बच्चे कराहल तहसील के मोरावन गांव में शोक सभा में शामिल होने गए थे.मोरावन से लौटते समय पोहरी-श्योपुर रोड पर ककरा गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया था. वाहन के नीचे दबने से पिकअप में सवार करीब 45 लोगों में से 8 की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 2 ने अस्पताल पहुंचकर दम तोड़ दिया था.मृतकों में 4 महिला 5 पुरूष जबकि एक ढाई साल की मासूम बच्ची शामिल थी.वहीं इस दुर्घटना में दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए थे.