ETV Bharat / state

MP Fertilizer crisis: जुग-जुग जियो 'महाराज', सिंधिया ने परेशान किसानों को दिलाई एक रैक खाद

author img

By

Published : Dec 1, 2021, 6:57 PM IST

फसलों के लिए पर्याप्त खाद की उपलब्धता (Fertilizer crisis in Madhya Pradesh) के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार लागातार प्रयासरत है. भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को भारत सरकार के रासायनिक एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया से बात करके तीनो जिलों गुना, शिवपुरी एवं अशोकनगर के लिए एक एक रैक यूरिया खाद उपलब्ध कराने के लिए आग्रह किया. रसायन एवं उवर्रक विभाग ने जानकारी दी है कि अशोकनगर एवं शिवपुरी के लिए एक-एक रैक का इंडेंट जारी हो गया है, वहीं गुना के लिए कुल 6400 मीट्रिक टन खाद सड़क मार्ग से रवाना हो चुकी है.

Scindia gave fertilizer to troubled farmers
सिंधिया ने परेशान किसानों को दिलाई खाद

शिवपुरी। रबी सीजन में फसलों के लिए पर्याप्त खाद की उपलब्धता (Fertilizer crisis in Madhya Pradesh) के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार लागातार प्रयासरत है. गुना, शिवपुरी एवं अशोकनगर में पर्याप्त मात्रा में उवर्रक उपलब्ध हो सके, इसके लिए भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को भारत सरकार के रासायनिक एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया से बात करके तीनो जिलों गुना, शिवपुरी एवं अशोकनगर के लिए एक एक रैक यूरिया खाद उपलब्ध कराने के लिए आग्रह किया. सिंधिया के अनुरोध पर मंत्री मांडविया ने शिवपुरी एवं अशोकनगर के लिए एक-एक रैक खाद एवं गुना के लिए कुल 6400 मीट्रिक टन खाद तुरंत उपलब्ध कराने के लिए विभाग के अधिकारियों को आदेश दिया.

खाद की मारामारी: किसानों का आरोप सरकार जानबूझकर नहीं दे रही DAP, कृषि विभाग ने कहा- दूसरा विकल्प देखें किसान

रसायन एवं उवर्रक विभाग ने जानकारी दी है कि अशोकनगर एवं शिवपुरी के लिए एक-एक रैक का इंडेंट जारी हो गया है, जल्द एक-एक रैक दोनो जिलों को उपलब्ध हो जाएगा, वहीं गुना के लिए कुल 6400 मीट्रिक टन खाद सड़क मार्ग से रवाना हो चुकी है, जोकि जल्द ही गुना आ जायेगी. गुना, शिवपुरी एवं अशोकनगर में खाद की पर्याप्त उपलब्धता के लिए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने रासायनिक एवं उवर्रक मंत्री से बात की.

शिवपुरी। रबी सीजन में फसलों के लिए पर्याप्त खाद की उपलब्धता (Fertilizer crisis in Madhya Pradesh) के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार लागातार प्रयासरत है. गुना, शिवपुरी एवं अशोकनगर में पर्याप्त मात्रा में उवर्रक उपलब्ध हो सके, इसके लिए भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को भारत सरकार के रासायनिक एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया से बात करके तीनो जिलों गुना, शिवपुरी एवं अशोकनगर के लिए एक एक रैक यूरिया खाद उपलब्ध कराने के लिए आग्रह किया. सिंधिया के अनुरोध पर मंत्री मांडविया ने शिवपुरी एवं अशोकनगर के लिए एक-एक रैक खाद एवं गुना के लिए कुल 6400 मीट्रिक टन खाद तुरंत उपलब्ध कराने के लिए विभाग के अधिकारियों को आदेश दिया.

खाद की मारामारी: किसानों का आरोप सरकार जानबूझकर नहीं दे रही DAP, कृषि विभाग ने कहा- दूसरा विकल्प देखें किसान

रसायन एवं उवर्रक विभाग ने जानकारी दी है कि अशोकनगर एवं शिवपुरी के लिए एक-एक रैक का इंडेंट जारी हो गया है, जल्द एक-एक रैक दोनो जिलों को उपलब्ध हो जाएगा, वहीं गुना के लिए कुल 6400 मीट्रिक टन खाद सड़क मार्ग से रवाना हो चुकी है, जोकि जल्द ही गुना आ जायेगी. गुना, शिवपुरी एवं अशोकनगर में खाद की पर्याप्त उपलब्धता के लिए केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने रासायनिक एवं उवर्रक मंत्री से बात की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.