ETV Bharat / state

किसानों ने कृषि मंत्री को सुनाई आपबीती, बोले बाढ़ में चौपट हुई फसल, खेतों में भरे कंकड़ पत्थर, प्रभावितों में कई गांवों का नाम ही नहीं - shivpuri news

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) शुक्रवार को अल्प प्रवास पर पोहरी विधानसभा (Pohri Assembly) क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं (BJP workers) से मुलाकात की. बैराड़ में किसानों ने केंद्रीय कृषि मंत्री से मिलकर अपनी समस्याएं बताई.

Narendra Singh Tomar
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 6:08 PM IST

Updated : Sep 24, 2021, 7:09 PM IST

शिवपुरी। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) शुक्रवार को अल्प प्रवास पर पोहरी विधानसभा (Pohri Assembly) क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं (BJP workers) से मुलाकात की. बैराड़ में किसानों ने केंद्रीय कृषि मंत्री से मिलकर अपनी समस्याएं बताई.

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर

डेढ़ माह से नहीं हुआ सर्वे
क्षेत्र के किसानों ने बाढ़ (Flood) और अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का सर्वे कराने और फसल नुकसान पर जल्द मुआवजा दिए जाने की मांग की. किसानों ने कृषि मंत्री को बताया कि बैराड़ तहसील (Tehsil Bairad) क्षेत्र में डेढ़ माह पहले पार्वती नदी (Parvati river) में आई बाढ और अतिवृष्टि से क्षेत्र के किसानों की फसलें पूरी तरह से चौपट हो गई, लेकिन राजस्व अधिकारियों द्वारा अभी तक कई गांवों में फसल नुकसान का सर्वे तक नहीं किया गया.

नदी से घिरा गांव
किसानों ने केंद्रीय कृषि मंत्री को बताया कि खटका गांव दोनों ओर से नदी से घिरा हुआ है. बाढ़ के पानी में इस गांव के किसानों की फसलें पूरी तरह से चौपट हो गई. बाढ़ के पानी के साथ बहकर आए कंकर पत्थर खेतों में भर गए, जिस कारण से अगली फसल होना भी संभव नहीं है. इस गांव के किसान पूरी तरह से सड़क पर आ चुके हैं. इसके बावजूद अधिकारियों की लापरवाही के कारण इस गांव का नाम बाढ़ प्रभावित गांवों की सूची से गायब है.

न सर्वे न मुआवजा
राजस्व अधिकारियों ने अब तक इस गांव में नुकसान का सर्वे ही नहीं किया है, तो किसानों को नुकसान का मुआवजा मिलना तो दूर की बात है. बता दें कि मुआवजा तभी मिलता है जब ग्राउंड पर सर्वे हो. राजस्व विभाग नुकसान के आकलन की रिपोर्ट भेजे.

Diwali से पहले कर्मचारियों के लिए Good News: मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले, धैर्य रखें, दिवाली गिफ्ट के लिए रहें तैयार !

कलेक्टर से बात कर समस्या का निराकरण कराएंगे-कृषि मंत्री
किसानों से बात करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बाढ़ प्रभावित गांवों की सूची से अगर कुछ गांव छूट गए हैं तो कलेक्टर से बात कर किसानों की समस्याओं का निराकरण कराएंगे.केंद्र और राज्य सरकार निरंतर किसानों के हक में काम कर रही है.राज्य सरकार ने बाढ़ पीड़ितों को आर्थिक सहायता दी है. बाढ़ के कारण जिनके मकानों का नुकसान हुआ है उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनवाने का कार्य सरकार कर रही है.केंद्रीय कृषि मंत्री के इस दौरे में मध्य प्रदेश सरकार के PWD राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा साथ रहे.

शिवपुरी। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) शुक्रवार को अल्प प्रवास पर पोहरी विधानसभा (Pohri Assembly) क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं (BJP workers) से मुलाकात की. बैराड़ में किसानों ने केंद्रीय कृषि मंत्री से मिलकर अपनी समस्याएं बताई.

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर

डेढ़ माह से नहीं हुआ सर्वे
क्षेत्र के किसानों ने बाढ़ (Flood) और अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का सर्वे कराने और फसल नुकसान पर जल्द मुआवजा दिए जाने की मांग की. किसानों ने कृषि मंत्री को बताया कि बैराड़ तहसील (Tehsil Bairad) क्षेत्र में डेढ़ माह पहले पार्वती नदी (Parvati river) में आई बाढ और अतिवृष्टि से क्षेत्र के किसानों की फसलें पूरी तरह से चौपट हो गई, लेकिन राजस्व अधिकारियों द्वारा अभी तक कई गांवों में फसल नुकसान का सर्वे तक नहीं किया गया.

नदी से घिरा गांव
किसानों ने केंद्रीय कृषि मंत्री को बताया कि खटका गांव दोनों ओर से नदी से घिरा हुआ है. बाढ़ के पानी में इस गांव के किसानों की फसलें पूरी तरह से चौपट हो गई. बाढ़ के पानी के साथ बहकर आए कंकर पत्थर खेतों में भर गए, जिस कारण से अगली फसल होना भी संभव नहीं है. इस गांव के किसान पूरी तरह से सड़क पर आ चुके हैं. इसके बावजूद अधिकारियों की लापरवाही के कारण इस गांव का नाम बाढ़ प्रभावित गांवों की सूची से गायब है.

न सर्वे न मुआवजा
राजस्व अधिकारियों ने अब तक इस गांव में नुकसान का सर्वे ही नहीं किया है, तो किसानों को नुकसान का मुआवजा मिलना तो दूर की बात है. बता दें कि मुआवजा तभी मिलता है जब ग्राउंड पर सर्वे हो. राजस्व विभाग नुकसान के आकलन की रिपोर्ट भेजे.

Diwali से पहले कर्मचारियों के लिए Good News: मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले, धैर्य रखें, दिवाली गिफ्ट के लिए रहें तैयार !

कलेक्टर से बात कर समस्या का निराकरण कराएंगे-कृषि मंत्री
किसानों से बात करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बाढ़ प्रभावित गांवों की सूची से अगर कुछ गांव छूट गए हैं तो कलेक्टर से बात कर किसानों की समस्याओं का निराकरण कराएंगे.केंद्र और राज्य सरकार निरंतर किसानों के हक में काम कर रही है.राज्य सरकार ने बाढ़ पीड़ितों को आर्थिक सहायता दी है. बाढ़ के कारण जिनके मकानों का नुकसान हुआ है उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनवाने का कार्य सरकार कर रही है.केंद्रीय कृषि मंत्री के इस दौरे में मध्य प्रदेश सरकार के PWD राज्यमंत्री सुरेश रांठखेड़ा साथ रहे.

Last Updated : Sep 24, 2021, 7:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.