ETV Bharat / state

चना का खरीदी केंद्र बदलने से नाराज हुए किसान, जाम लगाकर की नारेबाजी - Shivpuri district

शिवपुरी जिले में पोहरी के भटनावर गांव में चना खरीदी केंद्र बदलने को लेकर किसानों में हंगामा कर दिया और चक्काजाम लगा दिया, मौके पर पुहंचे पूर्व विधायक सुरेश राठखेड़ा ने सीएम हाउस फोन कर किसानों की बात रखी और कलेक्टर ने खरीदी केंद्र यथावत रहेने के आदेश दे दिए.

Farmers at Purchase Center
खरीदी केंद्र पर किसान
author img

By

Published : May 25, 2020, 6:04 PM IST

शिवपुरी। पोहरी विधानसभा के भटनावर गांव में सोमवार को चना खरीदी केंद्र पर जमकर हंगामा हुआ. यहां चना खरीदी केंद्र की जगह बदलने को लेकर किसान नाराज हो गए और उन्होंने भटनावर पोहरी रोड पर चक्का कर प्रशासन के विरोध नारेबाजी की. सूचना मिलने पर पूर्व विधायक सुरेश राठखेड़ा भी मौके पर पहुंच गए और किसानों से उनकी समस्या के बारे में चर्चा की.

नाराज हुए किसान

आक्रोशित किसानों का आरोप था कि शासन ने भटनावर खरीदी केंद्र बदल दिया है , जिसकी वजह से किसान को अब 60 से 70 किलोमीटर दूर का सफर तय कर चना बेचने जाना पड़ेगा. किसानों ने प्रशासन के इस फैलसे का विरोध किया और हंगामा कर दिया. इस दौरान भटनावर चौकी के अंतर्गत जाम लगाकर नारेबाजी हुई. हंगामा होने की सूचना पोहरी के पूर्व विधायक सुरेश राठखेड़ा को लगी और उन्होंने मौके पर किसानों के बीच पहुंचकर हालात का जायजा लिया.

Farmers got angry
किसानों ने लगाया जाम

किसानों से बात करने के बाद पूर्व विधायक ने मौके से ही सीएम हाउस फोन लगाकर किसानों की समस्या से सरकार को अवगत कराया. विधायक ने मामले के बारे में कहा, किसान पोहरी से 70 किलोमीटर दूर शिवपुरी चना बेचने कैसे जाएगा. कुछ देर बाद प्रशासन ने भटनावर केंद्र को यथावत रखने के आदेश जारी कर दिए. अब किसानों का चना ख़रीदी केंद्र भटनावर में ही तुलेगा. इसे लेकर पूर्व विधायक का किसानों ने आभार भी माना तो वहीं विधायक ने कहा कि अब चना भटनावर केंद्र पर ही तुलेगा किसी को कोई परेशानी का सामना नहीं करना होगा.

शिवपुरी। पोहरी विधानसभा के भटनावर गांव में सोमवार को चना खरीदी केंद्र पर जमकर हंगामा हुआ. यहां चना खरीदी केंद्र की जगह बदलने को लेकर किसान नाराज हो गए और उन्होंने भटनावर पोहरी रोड पर चक्का कर प्रशासन के विरोध नारेबाजी की. सूचना मिलने पर पूर्व विधायक सुरेश राठखेड़ा भी मौके पर पहुंच गए और किसानों से उनकी समस्या के बारे में चर्चा की.

नाराज हुए किसान

आक्रोशित किसानों का आरोप था कि शासन ने भटनावर खरीदी केंद्र बदल दिया है , जिसकी वजह से किसान को अब 60 से 70 किलोमीटर दूर का सफर तय कर चना बेचने जाना पड़ेगा. किसानों ने प्रशासन के इस फैलसे का विरोध किया और हंगामा कर दिया. इस दौरान भटनावर चौकी के अंतर्गत जाम लगाकर नारेबाजी हुई. हंगामा होने की सूचना पोहरी के पूर्व विधायक सुरेश राठखेड़ा को लगी और उन्होंने मौके पर किसानों के बीच पहुंचकर हालात का जायजा लिया.

Farmers got angry
किसानों ने लगाया जाम

किसानों से बात करने के बाद पूर्व विधायक ने मौके से ही सीएम हाउस फोन लगाकर किसानों की समस्या से सरकार को अवगत कराया. विधायक ने मामले के बारे में कहा, किसान पोहरी से 70 किलोमीटर दूर शिवपुरी चना बेचने कैसे जाएगा. कुछ देर बाद प्रशासन ने भटनावर केंद्र को यथावत रखने के आदेश जारी कर दिए. अब किसानों का चना ख़रीदी केंद्र भटनावर में ही तुलेगा. इसे लेकर पूर्व विधायक का किसानों ने आभार भी माना तो वहीं विधायक ने कहा कि अब चना भटनावर केंद्र पर ही तुलेगा किसी को कोई परेशानी का सामना नहीं करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.