शिवपुरी। खनियाधाना तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम नदनबारा में एक बुजुर्ग की लाश कुएं में मिली. शुक्रवार की सुबह कुछ ग्राम वासियों ने बुजुर्ग की लाश कुएं में डली देखी जिसकी सूचना पुलिस को दी. जब खनियाधाना टीआई आलोक सिंह भदौरिया का कहना है कि मृतक के शरीर पर जगह-जगह चोटों के निशान हैं. जिससे कि यह मामला हत्या करके कुएं में फेंक देने का लग रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि मृतक करीब 31 साल से नदनवारा ग्राम में अपनी ससुराल में निवास कर रहा था.
शिवपुरी में कुएं में मिली बुजुर्ग की लाश - टीआई आलोक सिंह भदौरिया
शिवपुरी के खनियाधाना तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम नदनबारा में एक बुजुर्ग की लाश कुएं में मिली. जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया.
![शिवपुरी में कुएं में मिली बुजुर्ग की लाश elderly Dead body found in well](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10017131-thumbnail-3x2-live.jpg?imwidth=3840)
शिवपुरी। खनियाधाना तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम नदनबारा में एक बुजुर्ग की लाश कुएं में मिली. शुक्रवार की सुबह कुछ ग्राम वासियों ने बुजुर्ग की लाश कुएं में डली देखी जिसकी सूचना पुलिस को दी. जब खनियाधाना टीआई आलोक सिंह भदौरिया का कहना है कि मृतक के शरीर पर जगह-जगह चोटों के निशान हैं. जिससे कि यह मामला हत्या करके कुएं में फेंक देने का लग रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि मृतक करीब 31 साल से नदनवारा ग्राम में अपनी ससुराल में निवास कर रहा था.