शिवपुरी। बैराड़ तहसील के नयागांव में आयोजित जिला स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में मुख्य अतिथि के रुप में पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा ने शिरकत की. इस दौरान राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा ने टूर्नामेंट में फाइनल खेल रही दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. पिच पर गेंद खेलकर फाइनल मैच का शुभारंभ किया. मंत्री राठखेड़ा ने मंच से खिलाड़ियों और दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि, खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए. खेल की भावना से प्रतिभा को निखरने का मौका मिलता है. उन्होंने कहा कि खेलों से व्यक्ति का सर्वागीण विकास होता है. शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद की गतिविधियों में भी बच्चों को प्रोत्साहित करना चाहिए.
- गिरवानी को हराकर धौरिया ने जीता फाइनल मुकाबला
जिला स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच धौरिया और गिरवानी के बीच खेला गया. धौरिया की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया. जिसे धौरिया टीम के गेंदबाजों ने सही साबित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गिरवानी की टीम ने 10 विकेट गंवाकर 121 रन का स्कोर खड़ा किया. 122 रन के छोटे से लक्ष्य को धौरिया की टीम ने 15 ओवर में 4 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया. टूर्नामेंट की विजेता धोरिया टीम को आयोजन समिति की ओर से 51 हजार रुपये का नगद पुरस्कार और उपविजेता टीम गिरवानी को 21 हजार का नगद इनाम, शील्ड भेंट कर सम्मानित किया. फाइनल मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले खेंमू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले आनंद धाकड़ को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया.