ETV Bharat / state

Dadagiri Of Dabang : दलित युवक पर दबंगों ने बनाया चुनाव नहीं लड़ने का दबाव, पुलिस में शिकायत

जिले के बदरवास के ग्राम तरावली में एक दलित युवक को एससी सीट पर दावेदारी करना महंगा पड़ रहा है. दबंगों द्वारा उस पर चुनाव न लड़ने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. जिसकी शिकायत युवक ने पुलिस थाने में पहुंचकर दर्ज कराई है. इंदार थाना प्रभारी केएन शर्मा का कहना है कि शिकायत आई है. जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया जाएगा. (Dabangs pressurized Dalit youth) (Not to contest election)

author img

By

Published : Jun 3, 2022, 1:38 PM IST

शिवपुरी। तरावली गांव के रहने वाले राजकुमार परिहार ने बताया कि वह बदरवास मंडल में भाजपा के महामंत्री है और तरावली गांव में इस बार सीट अनुसूचित जाति के लिए घोषित हुई है. इसके बाद उनके द्वारा तरावली गांव से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की गई थी. इसके बाद गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा उसके घर पर पहुंचकर धमकाया जा रहा है.

पुलिस में दिया आवेदन : राजकुमार परिहार ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत इंदार थाने में दर्ज कराई है. इसके साथ ही भाजपा जिला अध्यक्ष के ऊपर डाले जा रहे दबाव का एक शिकायती पत्र लिख कर भेजा है. फेसबुक पर विधायक ने लिखा है कि चुनाव ना लड़ने की मिल रही धमकी के बाद बदरवास मंडल महामंत्री राजकुमार परिहार ने फेसबुक पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सहित क्षेत्रीय विधायक से मदद की गुहार लगाई है.

Car fire in Betul: पुणे का रहने वाला था कार में जिंदा जलने वाला शख्स, सामान लेकर अपनी ससुराल बैतूल लौट रहा था

विधायक ने घटना की निंदा की : इसके बाद कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने क्षेत्र में चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराए जाने की अपील के साथ-साथ तरावली गांव में हुई घटना की निंदा की है. इसके साथ ही दबंगों पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए. विधायक ने लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर वर्ग के साथ खड़ी है दबंगों के साथ नहीं. (Dabangs pressurized Dalit youth) (Not to contest election)

शिवपुरी। तरावली गांव के रहने वाले राजकुमार परिहार ने बताया कि वह बदरवास मंडल में भाजपा के महामंत्री है और तरावली गांव में इस बार सीट अनुसूचित जाति के लिए घोषित हुई है. इसके बाद उनके द्वारा तरावली गांव से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की गई थी. इसके बाद गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा उसके घर पर पहुंचकर धमकाया जा रहा है.

पुलिस में दिया आवेदन : राजकुमार परिहार ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत इंदार थाने में दर्ज कराई है. इसके साथ ही भाजपा जिला अध्यक्ष के ऊपर डाले जा रहे दबाव का एक शिकायती पत्र लिख कर भेजा है. फेसबुक पर विधायक ने लिखा है कि चुनाव ना लड़ने की मिल रही धमकी के बाद बदरवास मंडल महामंत्री राजकुमार परिहार ने फेसबुक पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सहित क्षेत्रीय विधायक से मदद की गुहार लगाई है.

Car fire in Betul: पुणे का रहने वाला था कार में जिंदा जलने वाला शख्स, सामान लेकर अपनी ससुराल बैतूल लौट रहा था

विधायक ने घटना की निंदा की : इसके बाद कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने क्षेत्र में चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराए जाने की अपील के साथ-साथ तरावली गांव में हुई घटना की निंदा की है. इसके साथ ही दबंगों पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए. विधायक ने लिखा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर वर्ग के साथ खड़ी है दबंगों के साथ नहीं. (Dabangs pressurized Dalit youth) (Not to contest election)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.