ETV Bharat / state

Crime News Rape कंडक्टर ने अपनी ही बस में महिला यात्री से किया दुष्कर्म, धोखे से गलत बस में चढ़ गई थी पीड़िता - कंडक्टर ने बस में महिला यात्री से किया दुष्कर्म

पुलिस-प्रशासन की लाख सख्ती की बावजूद rape की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. ऐसी ही एक वारदात शिवपुरी की शहर कोतवाली में दर्ज कराई गई है. जिसमें पीड़िता की भूल का फायदा उठाकर conductor ने अपनी बस में दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला. पीड़िता को जाना ललितपुर था, लेकिन वह धोखे से गलत बस में बैठ गई थी. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.(Crime news rape)

Shivpuri crime news rape
कंडक्टर ने अपनी ही बस में महिला यात्री से किया दुष्कर्म
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 6:39 AM IST

शिवपुरी। एक सनसनीखेज खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के पोहरी बस स्टैण्ड से आई है. जहां एक बस के कंडक्टर ने एक महिला यात्री के साथ बस में ही rape की घटना को अंजाम दिया है. इस मामले की शिकायत victim ने सिटी कोतवाली में की है. जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है. (Conductor raped female passenger in his own bus)

हर 10वां रेप MP में होता है, हैवानियत या मानसिक रोग, समाज को कहां ले जा रही हैं बुजुर्गों से दरिंदगी की ये वारदातें

पीड़िता की भूल का फायदा उठाया कंडक्टर नेः मिली जानकारी के अनुसार एक 24 साल की महिला बीते रोज चंदेरी से ललितपुर जा रही थी. वह धोखे से गलत बस राजहंस ट्रेवल्स में आकर बैठ गई. जहां बस का कंडक्टर धीरेंद्र लोधी महिला को ललितपुर के नाम पर गुमराह करता रहा. उसके बाद पूरी बस खाली होने के ड्राइवर और कंडक्टर बस में डीजल डलाने होटल पीएस के सामने पेट्रोल पंप पर लेकर पहुंचे. महिला का आरोप है कि पेट्रोल पंप पर बस का ड्राइवर बस में डीजल डलाने उतरा तो आरोपी बस के conductor धीरेंद्र पुत्र शंकर लोधी उम्र 24 साल निवासी भरतपुर थान पिछोर ने महिला को बस की पीछे की सीट पर उसके साथ दुष्कर्म कर डाला. महिला आरोपी के चंगुल से जैसे तैसे छूटकर कोतवाली पहुंची. जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 342,376 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (victim boarded wrong bus by deception)

शिवपुरी। एक सनसनीखेज खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के पोहरी बस स्टैण्ड से आई है. जहां एक बस के कंडक्टर ने एक महिला यात्री के साथ बस में ही rape की घटना को अंजाम दिया है. इस मामले की शिकायत victim ने सिटी कोतवाली में की है. जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है. (Conductor raped female passenger in his own bus)

हर 10वां रेप MP में होता है, हैवानियत या मानसिक रोग, समाज को कहां ले जा रही हैं बुजुर्गों से दरिंदगी की ये वारदातें

पीड़िता की भूल का फायदा उठाया कंडक्टर नेः मिली जानकारी के अनुसार एक 24 साल की महिला बीते रोज चंदेरी से ललितपुर जा रही थी. वह धोखे से गलत बस राजहंस ट्रेवल्स में आकर बैठ गई. जहां बस का कंडक्टर धीरेंद्र लोधी महिला को ललितपुर के नाम पर गुमराह करता रहा. उसके बाद पूरी बस खाली होने के ड्राइवर और कंडक्टर बस में डीजल डलाने होटल पीएस के सामने पेट्रोल पंप पर लेकर पहुंचे. महिला का आरोप है कि पेट्रोल पंप पर बस का ड्राइवर बस में डीजल डलाने उतरा तो आरोपी बस के conductor धीरेंद्र पुत्र शंकर लोधी उम्र 24 साल निवासी भरतपुर थान पिछोर ने महिला को बस की पीछे की सीट पर उसके साथ दुष्कर्म कर डाला. महिला आरोपी के चंगुल से जैसे तैसे छूटकर कोतवाली पहुंची. जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 342,376 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (victim boarded wrong bus by deception)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.