शिवपुरी। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पोहरी के आदर्श स्कूल के परिसर (Campus) में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस मौके पर राठखेड़ा ने कहा कि जैसा कि हम सभी जानते हैं कि 21 जून को दुनिया भर में योग दिवस (Yoga Day) मनाया जा रहा है. यह सभी को पता है कि योगी से हम निरोगी हो सकते हैं. इसलिए सभी से अपील करूंगा कि सभी नियमित रूप से योग करें. योग ने कोरोना जैसी महामारी से लोगों को लड़ने की शक्ति दी. उन्होंने कहा कि करें योग रहें निरोग के मूल मंत्र को अपने जीवन में अपनाएं, कार्यक्रम में पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, बीजेपी मंडल अध्यक्ष आशुतोष जैमिनी मौजूद रहे.
International Yoga Day 2021: बाबा रामदेव का ये आसन नहीं देखा तो क्या देखा
100 प्रतिशत वाली पंचायत को 5 लाख इनाम
सोमवार से कोविड-19 मेगा वैक्सीनेशन कैंपेन (Mega Vaccination Campaign) की शुरुआत की गई है, मंत्री ने कहा कि पोहरी विधानसभा क्षेत्र की जो भी पंचायत कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) में 100 प्रतिशत का टारगेट पूरा कर लेगी. उस पंचायत को विधायक निधि से पांच लाख रुपए इनाम दिया जाएगा. यह राशि पंचायत के विकास कार्यों में खर्च की जा सकेगी.