शिवपुरी। मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की झलक दिखने लगी है. यह रंगत शिवपुरी के करैरा विधानसभा क्षेत्र में देखने मिल रही है. प्रत्याशियों का ग्रामीण अंचलों का दौरा शुरू हो गया है. गांव-गांव नुक्कड़ सभाएं की जा रही हैं. प्रत्याशी और समर्थक वोटरों को लुभाने के प्रयास कर रहे हैं.
बीजेपी से पूर्व विधायक जसमंत जाटव का दौरा आज आमोलपठा क्षेत्र के गांवों में किया जा रहा है. जहां उनके साथ कोलारस के बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने नुक्कड़ सभाएं ली और व्यक्तिगत तौर पर भी लोगों से जनसंपर्क किया. विधायक ने बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की बात कही.
आमोलपठा में आयोजित सभा में कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, बीजेपी नेता संदीप माहेश्वरी सहित कई प्रतिनिधि मौजदू रहे. इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए प्रत्याशी जसमंत जाटव ने कहा कि सभी वर्गों लाभ मिले, इसके लिए जरूरी है कि प्रदेश में शिवराज सिंह की सरकार रहे. उन्होंने कहा कि विकास के लिए ही हमने पद छोड़ा है, क्योंकि कांग्रेस अपने विकास के वादों को पूरा नहीं कर रही थी.
विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कांग्रेस की 15 माह की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ ने उन सभी योजनाओं को बंद कर दिया था, जो जनता के लाभ की थी. उन्होंने यह भी दावा किया कि बीजेपी प्रदेश में सभी 28 सीटों पर उपचुनाव जीतेगी.