ETV Bharat / state

बकायदारों पर बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, घर के सामानों को किया जब्त - crime news

शिवपुरी के आसपास गांव में बिजली विभाग के आदेश पर बिजली बिल बकायदारों पर कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान विभाग ने बकायदारों की कई सामग्री जब्त की गई.

Electricity department took action against defaulters.
बकायदारों पर बिजली विभाग ने की कार्रवाई.
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 8:55 PM IST

शिवपुरी। मध्यप्रदेश बिजली विभाग के आदेश पर पथरिया उप सम्भाग की संयुक्त टीम द्वारा लगातार बिल बकायादारों पर कुर्की की कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत विभाग द्वारा टीम गठित कर तहसील से लगे पांच गांव में कुर्की की कार्रवाई की गई. जिसमें पांच ग्रामीणों पर दो लाख 65 हजार रुपये का बिल बकाया था. वसूली अभियान की टीम ने तीन मोटरसाइकिल, एक एयर कंप्रेसर और 6 इंजन मोटर सहित अवैध कनेक्शन के तार जब्त किए हैं.

बिजली के खंभों पर विज्ञापन लगाना पड़ा महंगा, मिला नोटिस

पथरिया विद्युत वितरण केंद्र के सहायक अभियंता आकाश राज ने बताया कि बिजली कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर काफी समय से बिजली बिल जमा न करने वालों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जा रही है. कई बड़े बिल बकायदार जिनमें अनंतराम- बकाया बिल- 47 हजार, बलराम सिंह बकाया बिल राशि-48 हजार 342, गोकल यादव बकाया बिल- 1 लाख 29 हजार की मोटर साइकिल कुर्क की गई. साथ ही बहोरी विश्वकर्मा बकाया बिल 39 हजार 752 के कम्प्रेसर की कुर्की की गई.

शिवपुरी। मध्यप्रदेश बिजली विभाग के आदेश पर पथरिया उप सम्भाग की संयुक्त टीम द्वारा लगातार बिल बकायादारों पर कुर्की की कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत विभाग द्वारा टीम गठित कर तहसील से लगे पांच गांव में कुर्की की कार्रवाई की गई. जिसमें पांच ग्रामीणों पर दो लाख 65 हजार रुपये का बिल बकाया था. वसूली अभियान की टीम ने तीन मोटरसाइकिल, एक एयर कंप्रेसर और 6 इंजन मोटर सहित अवैध कनेक्शन के तार जब्त किए हैं.

बिजली के खंभों पर विज्ञापन लगाना पड़ा महंगा, मिला नोटिस

पथरिया विद्युत वितरण केंद्र के सहायक अभियंता आकाश राज ने बताया कि बिजली कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर काफी समय से बिजली बिल जमा न करने वालों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जा रही है. कई बड़े बिल बकायदार जिनमें अनंतराम- बकाया बिल- 47 हजार, बलराम सिंह बकाया बिल राशि-48 हजार 342, गोकल यादव बकाया बिल- 1 लाख 29 हजार की मोटर साइकिल कुर्क की गई. साथ ही बहोरी विश्वकर्मा बकाया बिल 39 हजार 752 के कम्प्रेसर की कुर्की की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.