शिवपुरी। जिले के कोलारस में अलग-अलग जगह घटित हुई तीन घटनाओं से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है. गुरुवार सुबह व्यापारी के साथ लूट की घटना हुई. इस दौरान दो बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी की बाइक को टक्कर मारकर उससे 5 लाख रुपए लूट लिए. इसकी जांच कोलारस पुलिस कर ही रही थी कि कोलारस SBI ब्रांच में महिलाओं ने एक शख्स के बैग से 1 लाख रुपए पार कर दिए. इस दौरान महिलाओं को मौके पर ही पकड़ लिया गया, तीसरी घटना सरसों तेल से भरे टैंकर को हाईजैक करने की है.
हाईजैक किया टैंकर कुछ दूर जाकर पलटा
कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के तेंदुआ थाना के पास कोटा हाइवे से चार बदमाशों ने सरसों से भरे टैंकर को हाईजैक कर लिया. बदमाशों को देखकर ट्रक का ड्राइवर तो मौके से फरार हो गया, लेकिन बदमाश क्लीनर को अपने साथ बंधक बनाकर ले गए. लेकिन ये टैंकर नेतवास गांव के पास पलट गया. इस दौरान जैसे ही लोगों को टैंकर पलटने की सूचना मिली, लोग केन और बाल्टी लेकर तेल लूटने पहुंच गए.
खरई बॉर्डर के बाद हुई लूट
टैंकर के ड्राइवर संतोष सिंह ने बताया कि वह फतेहनगर से टैंकर भरकर ला रहा था. खरई बॉर्डर पर 2 बाइक पर आए 4 बदमाशों ने टैंकर के आगे बाइक लगा कर टैंकर रोक लिया. इस दौरान वो मारपीट की कोशिश करने लगे तो ड्राइवर मौके से फरार हो गया. यह टैंकर नेतवास के पास पलट गया. घटना स्थल पर घायल हालत में ट्रक का क्लीनर मिला है.