शिवपुरी। बदरवास पुलिस ने दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 6 से ज्यादा हथियार बरामद किए घए हैं. बदरवास थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति बदरवास ईश्वरी पुल के पास काले रंग के बैग में अवैध हथियार लिए खड़ा है.
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी शशि लक्ष्मण को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी उज्जैन जिले के खाचरोद का रहने वाला बताया गया है. आरोपी के पास से एक 32 बोर की पिस्टल व दो 12 बोर के कट्टे जब्त किए गए हैं. पूछताछ में उसने बताया कि रतलाम जिले के आलोट में रहने वाले मुन्ना फकीर ने उसे ये हथियार बेचने के लिए दिए थे.
पुलिस की एक टीम आलोट के लिए रवाना की गई. टीम ने हथियार की खेप देने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सैय्यद आमीन के पास से पुलिस ने 32 बोर की पिस्टल और तीन 12 बोर के देशी कट्टे जब्त किए. आरोपी उपचुनाव के मद्देनजर अवैध हथियार की बिक्री कर बड़े पैमाने पर हिंसा फैला सकते थे. इससे पहले ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.