शिवपुरी। जिले की पुलिस शराब का अवैध कारोबार करने वालों की धरपकड़ कर रही है. इसी कड़ी में सिरसौद थाना प्रभारी सुनील राजपूत को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खजूरी तिराहा कुंवरपुर रोड की तरफ से एक बाइक से व्यक्ति शराब का अवैध परिवहन करके ले जा रहा है. जिसके बाद सिरसौद थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम सउनि कमलिराम भगत, प्रधान आरक्षक महाराज सिंह, आरक्षक बाबूलाल और राघवेंद्र के साथ मुखबिर के बताए स्थान अनुसार चेकिंग के लिए निकले.
पुलिस टीम को चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल आती दिखी, जिसे रोककर जब चेकिंग की तो पुलिस को व्यक्ति के कब्जे से 60 लीटर हाथ भट्टी की बनी अवैध कच्ची शराब मिली. जिसकी कीमत लगभग 6 हजार रुपए होगी, वहीं जब पुलिस ने परिवहन के संबंध में लाइसेंस मांगा तो आरोपी नहीं दे पाया. जिसके बाद पुलिस ने शराब जब्त कर आरोपी बंटी जाटव उम्र 25 साल निवासी ग्राम रौंदा के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया.
इसी क्रम में थाना देहात को भी मुखबिर से सूचना मिली थी की हवाई पट्टी के सामने श्मशान घाट तिराहा शिवपुरी पर चेकिंग के दौरान आरोपी सुवासिंह उर्फ सोवरन सिंह उम्र 30 साल, जोधा सिंह उर्फ सोवरन सिंह सिख उम्र 35 साल निवासीगण ग्वालियर हाल मोहनगड़ सुरवाया को मोटरसाइकिल से अवैध शराब का परिवहन करते हुए दबोचकर, उनके कब्जे से 60 लीटर हाथ भट्टी की बनी अवैध कच्ची शराब जब्त की साथ ही मोटरसाइकिल भी जब्त की. शराब की कीमत लगभग 6 हजार रुपए आंकी जा रही है, पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.