ETV Bharat / state

शिवपुरी: 1.25 करोड़ की डकैती का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी पुलिस ने जिले में हुई 1 करोड़ से ज्यादा की डकैती की वारदात का खुलासा कर दिया है. जिसमें फरियादी के करीबी लोगों ने ही घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

1 crore 24 lakh robbery in Shivpuri, 37 lakh recovered from 3 accused
शिवपुरी में 1 करोड़ 24 लाख की डकैती, 3 आरोपियों से 37 लाख बरामद
author img

By

Published : Apr 11, 2021, 4:41 PM IST

शिवपुरी. ग्वालियर जोन की पुलिस ने शिवपुरी जिले के करैरा में हुई 1 करोड़ 24 लाख की डकैती का खुलासा कर दिया है. डीआईजी अविनाश शर्मा ने बताया कि करैरा थाना क्षेत्र में अज्ञात डकैतों ने एक घर में घुसकर डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी गिरफ्तार आरोपी फरियादी के करीबी बताए जा रहे हैं.

पुलिस ने बनाई थी स्पेशल टीम

पुलिस ने डकैती के मामले का खुलासा करने के लिए विशेष टीम बनाई थी. घटना की जांच में सामने आया कि वारदात की रात फरियादी के बड़े बेटे ने अज्ञात आरोपियों को मौके पर देखा था. इसके बाद आरोपियों ने हथियारों की नोक पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि फरियादी के परिवार के ही किसी सदस्य ने बदमाशों को इस बात की सूचना दी थी कि घर में बड़ी रकम रखी हुई है. इस बात का पता लगने के बाद मामला खुद-ब-खुद खुलता चला गया.

25 हजार का इनामी गैंग सलाखों के पीछे, अवैध हथियार भी जब्त

झांसी से बुलाए गए थे बदमाश

पुलिस के मुताबिक पीड़ित फरियादी के एक करीबी रिश्तेदार ने ही पास रहने वाले 2 अन्य लोगों के जरिए झांसी से 3 बदमाशों को बुलाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया.आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 1 आरोपी से 13 लाख 54 हजार रुपए, चांदी की करधनी और घटना में इस्तेमाल हुई 12 बोर की बंदूक का एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. वहीं दूसरे आरोपी से 12 लाख 82 हजार रुपए सहित एक 315 बोर का देसी कट्टा भी बरामद किया गया है. 2 आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे है.

शिवपुरी. ग्वालियर जोन की पुलिस ने शिवपुरी जिले के करैरा में हुई 1 करोड़ 24 लाख की डकैती का खुलासा कर दिया है. डीआईजी अविनाश शर्मा ने बताया कि करैरा थाना क्षेत्र में अज्ञात डकैतों ने एक घर में घुसकर डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी गिरफ्तार आरोपी फरियादी के करीबी बताए जा रहे हैं.

पुलिस ने बनाई थी स्पेशल टीम

पुलिस ने डकैती के मामले का खुलासा करने के लिए विशेष टीम बनाई थी. घटना की जांच में सामने आया कि वारदात की रात फरियादी के बड़े बेटे ने अज्ञात आरोपियों को मौके पर देखा था. इसके बाद आरोपियों ने हथियारों की नोक पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि फरियादी के परिवार के ही किसी सदस्य ने बदमाशों को इस बात की सूचना दी थी कि घर में बड़ी रकम रखी हुई है. इस बात का पता लगने के बाद मामला खुद-ब-खुद खुलता चला गया.

25 हजार का इनामी गैंग सलाखों के पीछे, अवैध हथियार भी जब्त

झांसी से बुलाए गए थे बदमाश

पुलिस के मुताबिक पीड़ित फरियादी के एक करीबी रिश्तेदार ने ही पास रहने वाले 2 अन्य लोगों के जरिए झांसी से 3 बदमाशों को बुलाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया.आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 1 आरोपी से 13 लाख 54 हजार रुपए, चांदी की करधनी और घटना में इस्तेमाल हुई 12 बोर की बंदूक का एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. वहीं दूसरे आरोपी से 12 लाख 82 हजार रुपए सहित एक 315 बोर का देसी कट्टा भी बरामद किया गया है. 2 आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.