श्योपुर। जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों पर नाश्ता और खाना देने वाली स्व सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में मांग की गई है कि उनके बंद पड़े स्व सहायता समूह को जल्द से जल्द शुरू किया जाए और उन्हें रोजगार मुहैया कराया जाए.
लॉकडाउन के बाद से बंद पड़े आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को नाश्ता और खाना भी नहीं दिया जा रहा है. जिसके चलते संबंधित स्व सहायता समूह की महिलाएं बेरोजगार हो गई हैं. ऐसी स्थिति में उन्हें अपने परिवारों का भरण पोषण करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसे लेकर वह प्रशासन से स्वं सहायता समूहों को फिर से शुरू कराए जाने की मांग कर रही हैं.
महिलाओं का कहना है कि लॉकडाउन के कारण स्वं सहायता समूह की महिलाएं बेरोजगार हो गई हैं. ऐसे में हमें परिवार का गुजारा भी करने में काफी दिक्कतें आ रही हैं. प्रशासन से कई बार गुहार लगा चुके लेकिन प्रशासन के द्वारा अभी तक बेरोजगार महिलाओं को रोजगार के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है. अन्य समूहों की महिलाओं को रोजगार मिल रहा है. लेकिन स्वं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार नहीं दिया जा रहा है.