श्योपुर। पुलिस ने शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लाख दो हजार रुपए नगदी और लाखों रुपए कीमत के सोने-चांदी के आभूषण जब्त किए है.
मामले की जानकारी देते हुए एएसपी प्रेम लाल कुर्वे ने बताया कि 16 मई को शहर की पीली कोठी के पीछे की बस्ती में आरोपियों ने रणवीर सिंह चौहान के घर में चोरी की बारदात को अंजाम दिया था. चोरी की शिकायत मिलने पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
साथ ही एएसपी ने बताया कि दोनों चोर नशे के आदी है. जो लंबे समय से छोटी मोटी चोरियां कर रहे थे.