श्योपुर। जैनी गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दो लोग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिये जिला अस्पताल लाया गया, जहां हालत बिगड़ने पर उन्हें कोटा रेफर कर दिया गया. घटना के बाद से आरोपी पक्ष के लोग फरार हैं, जिनकी तलाश में मानपुर थाना पुलिस जुट गई है.
- जैनी गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच भिड़ंत हो गई.
- झगड़े में बुजुर्ग बीरबल मीणा की मौके पर मौत हो गई.
- घटना में दो लोग रघुबीर और रुक्माल मीणा गम्भीर रूप से घायल हो गए.
- घायलों को इलाज के लिये जिला अस्पताल लाया गया, जहां हालत बिगड़ने पर कोटा रेफर किया गया.
- घटना के बाद से आरोपी लक्ष्मण माली, गिरिराज माली और अन्य 7 लोग फरार हैं.
- मानपुर थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
- मृतक के भाई ने पुलिस पर समय पर नहीं पहुंचने के आरोप लगाए हैं.